पटना में भीषण हादसा : होटल में लगी आग में जिंदा जले 6 लोग, बढ़ सकता है अभी मौत का आंकड़ा
डेस्क : आज राजधानी पटना में भीषण आगलगी की घटना में अबतक 6 लोगों की जान चली गई है। वहीं 20 लोग गंभीर रुप से झुलस गए है। जिनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राजधानी पटना के अति व्यस्त जंक्शन मोड़ के निकट स्थित पाल होटल में आज गुरुवार सुबह 10 बजे के बाद आग लग गई। इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत की खबर है। जिसमें 3 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। सिटी एसपी सेंट्रल चन्द्र प्रकाश के अनुसार मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, कोशिश की जा रही है। वहीं घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि 20 लोगों का इलाज अभी पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) में चल रहा है।
दरअसल, पटना जंक्शन गोलंबर के पश्चिम पटना किराना के पास की बहुमंजिली इमारत पाल होटल में गुरुवार 10 बजे के बाद आग की लपटें उठनी शुरू हुई। कुछ ही मिनट आग बेकाबू हो गई और पूरी इमारत धू-धूकर जलने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी पूरी इमारत आग के गोले में तब्दील गई। भीषण गर्मी और तेज हवा के कारण आग की पलटें देखते ही देखते विकराल हो गई। वहीं आग लगने के समय कुछ लोग भी बिल्डिंग में मौजूद थे जिस कारण भीषण चीख-पुकार मच गया।
आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड ने कुछ समय बाद मोर्चा संभाला और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि तब तक एक महिला के मौत होने की खबर आई। बाद में मरने वालों की संख्या 6 हो गई। बिल्डिंग में मौजूद करीब 3 दर्जन लोगों में भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। इस दौरान आग से हुई अफरातफरी के कारण झुलसे और घायल हुए करीब 20 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि करीब 2 घंटे तक आग का आतंक बना रहा।
Apr 26 2024, 07:11