*मोदी सरकार गरीबों को हैं समर्पित : सांसद मेनका*
*3800 करोड़ से सुलतानपुर को किया चमकाने का काम : सांसद मेनका*
*अपने उज्जवल भविष्य के लिए कमल को दें वोट : सांसद मेनका*
*हर पात्र गरीब को मिलेगा मकान : सांसद मेनका*
*सांसद ने सदर विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया*
सुलतानपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने चुनावी कैंपेन के 21वें दिन सदर जयसिंहपुर विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर वोट व समर्थन मांगा। उन्होंने नुक्कड़ सभाओं में अपना रिपोर्ट कार्ड देते हुए बताया कि पिछले पांच सालों में उन्होंने 3800 करोड़ रुपए के विकास कार्यों से सुलतानपुर को चमकाने का काम किया है।
उन्होंने मेडिकल कॉलेज से लेकर नवोदय विद्यालय,कृषि विज्ञान केन्द्र, पालिटेक्निक स्कूल,हर गांव में पानी टंकी का निर्माण,हर घर नल से जल योजना,700 नये ट्रांसफार्मर, जर्जर तारों कों बदलना,गरीबों को आवास, सड़कों का जाल विछाना व पुलों का निर्माण समेत कामों की लम्बी फेहरिस्त गिनाई।उन्होंने कहा घबराओं मत जीतने के बाद गरीबों के लिए 1 लाख आवास और लाएंगे।हर पात्र गरीब को मकान मिलेगा।
शौचालय,विद्युत कनेक्शन,गैस कनेक्शन,आयुष्मान कार्ड व अन्य सुविधाएं भी होंगी। मोदी सरकार गरीबों को समर्पित सरकार हैं। उन्होंने कहा पिछले पांच वर्षों में हर पन्द्रह दिन में एक सौगात लेकर आई।हम विकास व सुशासन के मुद्दे पर वोट मांग रहें हैं। जाति- कौम पर वोट करने से आपका भविष्य खराब होगा।आप अपने उज्जवल भविष्य के लिए कमल निशान पर वोट दें।श्रीमती गांधी ने बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ के मछुआरों ने छूटने के बाद फोन किया कि हम तों छूट गए पर हमारी नांव और लाइसेंस जब्त कर लिए गए हैं।मैंने वहां के कमिश्नर से बात की और छोड़ने के लिए कहा। कमिश्नर का आज फोन आया बताया की नांव और लाइसेंस भी बहाल कर दिए गए हैं।उन्होंने कहा जो भी मुसीबत में होता है हम बिना कुछ पूछे सबकी मदद करते हैं। मेरे पास इस तरह की पचासों मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के उदाहरण है। जिसमें हमने मदद की है। विभिन्न सभाओं में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू ने संबोधित करते हुए सांसद के कार्यशैली की सराहना की।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने बुधवार को सदर विधानसभा के जोगीवीर,देवदासपुर, अरवल कीरी करवत, ममरखा,भीखूपुर, इसूर, श्रीराम नगर,विनवन, खड़सडा,राईबीगो, नानेमऊ,बहाउद्दीनपुर,बरूई,मिश्रौली एवं शहर के सुदर्शन पार्क समेत डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इसके अलावा सांसद श्रीमती गांधी ने खड़सडा जाकर पवन मिश्रा की पुत्री एवं बौरही मोतिगरपुर में हौसला प्रसाद निषाद की पुत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद दिया।वही ईश्वर में कंगाल प्रसाद के निधन पर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वही बौरही गांव में लाल बहादुर निषाद के घर आग लग जाने की सूचना मिलने पर पहुंचकर उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया।इस दौरान सांसद श्रीमती गांधी ने आल्हा सम्राट फौजदार से भी मुलाकात की।आज विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश ओझा,शशीकांत पाण्डे, नन्दन चतुर्वेदी,ब्लॉक प्रमुख नवनीत सिंह सोनू,राहुल शुक्ला,चन्दर प्रताप सिंह, विवेक सिंह,नरेन्द्र सिंह, मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे, अखिलेश प्रताप सिंह, शोभनाथ यादव व हरिशंकर वर्मा, प्रदीप सिंह हालापुर, काली सहाय पाठक, निर्भय सिंह,बाबी सिंह,अरविंद वर्मा,नितीश अग्रहरि, रामसेवक विश्वकर्मा प्रधान, राजकुमार गुप्ता प्रधान, मनोज सिंह प्रधान, राधेश्याम वर्मा प्रधान लोकेपुर सुरेश कसौधन प्रधान कुरेभार, ओमप्रकाश कोरी प्रधान निदुरा, पिंटू कोरी प्रधान सैदखानपुर, राम भवन मौर्य, राम सजीवन वर्मा,राम अजोर गौतम,अभिषेक सिंह,गौरव मौर्य राजमणि मौर्य,प्रशांत श्रीवास्तव , शिवम गुप्ता बूथ,बद्री प्रसाद निषाद, श्याम लाल वर्मा प्रधान देवनारायण प्रजापति, रामदेव निषाद, बृजेश निषाद, रतनेश तिवारी, सूबेदार यादव प्रधान, वकील खां, सरीफुद्दीन आदि मौजूद रहे।
Apr 26 2024, 05:06