प्लाईवुड फैक्ट्री के द्वारा फैलाए जा रहें प्रदूषण
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम रमना, लहरपुर भदफर मार्ग पर लगी एक प्लाईवुड फैक्ट्री के द्वारा फैलाए जा रहें प्रदुषण की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को की गई थी जिसके चलते विगत 4 अप्रैल को प्रदूषण बोर्ड द्वारा गठित संयुक्त टीम के द्वारा डस्ट सैंपलर मशीनों के द्वारा फैक्ट्री के आसपास सैंपलिंग की गई थी।
प्रदूषण की जांच की भनक पाते ही फैक्ट्री का संचालन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था और जांच टीम ने बंद पड़ी फैक्ट्री की प्रदूषण की जांच की थी, 20 दिन बाद जब मुख्य पर्यावरण अधिकारी डॉक्टर रामकरण से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सैंपल रिपोर्ट आ गई है, क्षेत्रीय आर ओ को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
इस संबंध में जब क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड आर ओ उमेश शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञातव्य है कि उक्त प्लाईवुड व बोर्ड फैक्ट्री द्वारा भारी मात्रा में काफी ऊंचाई तक गन्ने की सूखी खोई को बिना सुरक्षा मापदंडों को अपनायें लगा रखा है जो क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते उड़ उड़ कर राहगीरों की आंखों में पड़ रही हैं और पर्यावरण को प्रभावित कर रही है।
Apr 25 2024, 18:24