स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण से एक जागरूकता रैली निकाली
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र प्रांगण से एक जागरूकता रैली निकाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए बुखार आने पर स्वास्थ्य केंद्र में आकर बुखार की निशुल्क जांच करायें, रैली में लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, डॉक्टर अर्चना मिश्रा, अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने आशा, पियर एजुकेटरों व स्वास्थ्य कर्मियों को मच्छरों से बचाव, लू से बचाव, ओआर एस घोल एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा आदि के बारे में जागरूक किया । रैली में पियर एजुकेटर, क्षेत्रीय आशाओं सहित जिला मलेरिया अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा, डाअर्चना मिश्रा ,अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा, गौरव सक्सेना बीपीएम ,मनोज वर्मा बीसीपीएम, प्रशांत पांडे, रतीभान एल टी सहित आशा, पियर एजुकेटर एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रतिभाग किया।
Apr 25 2024, 18:23