जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम ,दस्तक , को प्रभावी एवं सफल बनाने के लिए एक जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारी, अभिभावक और ग्रामवासी उपस्थित हुए।
संकुल शिक्षक अनवर अली ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली में शामिल लोगों ने गांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों को संचारी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया।
संगोष्ठी में मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, किसी भी बीमारी को मामूली नहीं समझना चाहिए स्वास्थ्य संबंधी कोई भी समस्या होने पर तत्काल स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर से परामर्श कर अपना इलाज कराना चाहिए।ए एन एम जय देवी ने ग्रीष्म कालीन मौसम में होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए दिमागी बुखार,काली खांसी,गला घोंटू चिकनगुनिया और डायरिया आदि रोगों से बचाव के उपाय बताए।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमावती ने बच्चों से सम्बन्धित टीकाकरण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को समय से सभी टीके लगवाने की अपील की।
शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ने साफ सफाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गर्मी के मौसम में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आस पास साफ-सफाई रखने की अपील की। इस मौके पर विधालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिपाल, शिक्षक उमेश चन्द्र, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, अभिभावक गुलाली, रामपाल,देशराज मैना देवी, भोली ज्ञानवती, लल्ली देवी , मीरा देवी सुनीता देवी, भगवानदीन सहित ग्राम वासी मौजूद थे।
Apr 25 2024, 17:31