सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कालेज के बच्चों ने बनाई जिले में धमक
रायबरेली। यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेलाखारा के सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने शानदार परिणाम दिया ।इंटरमीडिएट में विद्यालय की छात्रा पलक यादव ने 96.20 अंक प्राप्त कर प्रदेश में नौवीं रैंक और जिले में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इसी तरह अल्पा यादव 94.6 ,अविनाश शुक्ला 94.6, संस्कार मौर्य 91.6 दीपशिखा 83.2,मंदाकिनी 83.2
भूमिका यादव ने 82.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा रमा ने 95.17 अंक प्राप्त कर जिले में आठवां स्थान हासिल किया।नैंसी ने 94.5 ,खुशी तिवारी 91.67 ,सौम्या मौर्य 91.5,सुधांशु तिवारी 91.1 ,आकांक्षा तिवारी 90. 83,अंशिका तिवारी 90.67, शिवम 89.83,वैष्णवी यादव 89.5,निशि ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक ओम प्रकाश मौर्य ने सभी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा की ग्रामीण इलाके में खोला गया विद्यालय निरंतर इसी तरह प्रगति करता रहे। इसके लिए सभी सहयोगियों का आभार जताया।प्रधानाचार्य अनिल यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी ।उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
Apr 25 2024, 16:27