8 लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत दर्ज किया अपराध
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध चलाए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 8 लोगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के तहत दर्ज किया अपराध।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि गैंग लीडर आसिब ख़ां निवासी ग्राम चक जोशी, अपने गैंग सदस्य शीबू, इजरा उर्फ इजरायल, इरफान ख़ां,निवासी चक जोशी, मोइस उर्फ नेउरे ग्राम चक जोशी, मुनीस उर्फ मूसे निवासी ग्राम चक जोशी, जसीम खान उर्फ कलरे निवासी ग्राम चक जोशी , नईमुल्ला
उर्फ मुल्ला निवासी ग्राम चक जोशी, मजरा नबीनगर नबीनगर एक शातिर अभ्यस्त अपराधी हैं।
उक्त गैंग लीडर व उनके सदस्यों का समाज में भय व आतंक है, इसलिए क्षेत्र में शांत स्थापित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के अपराध तहत की कार्यवाही की गई।
Apr 24 2024, 17:18