/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz बलरामपुर चीनी मिल ने नगर पालिका को भेंट किया चार आरो वाटर कूलर Balrampur
बलरामपुर चीनी मिल ने नगर पालिका को भेंट किया चार आरो वाटर कूलर

बलरामपुर। नगरवासियों को शुद्ध एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के क्रम में नगर के विभिन्न स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है,जिसके क्रम में बलरामपुर चीनी मिल्स के मुख्य प्रधान प्रबन्धक निष्काम गुप्ता से चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने आग्रह किया था बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप द्वारा अपने सीएसआर फंड द्वारा बलरामपुर फाउन्डेशन से 04 अदद आरो वाटर कूलर चीनी मिल्स के मुख्य प्रधान प्रबन्धक निष्काम गुप्ता द्वारा आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,महाप्रबंधक यंत्रकी योगेन्द्र सिंह विष्ठ,महाप्रबंधक लीगल एंव पर्सनल राजीव अग्रवाल,महाप्रबंधक प्रोडक्शन सोमेश देव पान्डेय,अतिरिक्त महाप्रबंधक वित्त बी.एन.ठाकुर,श्रम कल्याण अधिकारी एसपी सिंह,गौरव मिश्र की उपस्थिति में भेंट किया गया। जिसे बहुत ही जल्दी उचित जगहों पर चिन्हित कर के स्थापित किया जायेग। जिससे जरूरतमंद को शुद्ध एवं ठंडा पेय जल उपलब्ध हो सके अनुपम सहयोग हेतु आदर्श नगर पालिका परिषद,बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता है।

बालाजी जयंती पर भंडारा एंव रक्तदान शिविर आयोजित

बलरामपुर।भगवतीगंज श्री बाला जी परिवार द्वारा श्री हनुमंत लला के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित भव्य भंडारे एवम रक्तदान शिविर के आयोजन में महंथ गेल्हापुर बृजानन्द,चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय शर्मा सम्मिलित हो कर आरती पूजन कर प्रसाद वितरित किया।उक्त अवसर पर बृजानंद जी महराज,तारा चंद्र अग्रवाल,संजय शर्मा,डी पी सिंह बैस,अनूप गुप्ता,सभासद विक्की चौरसिया मनोज यादव सहित अन्य व्यापारी बंधु एवम भक्त जन उपस्थित रहे।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जिला निर्वाचन अधिकारी की अनूठी पहल, मतदाताओं को विवाह आमंत्रण पत्र की तरह भेजा जाएगा स्नेह भरा मतदान आमंत्रण पत्र

बलरामपुर ।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, स्वतंत्र रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल की व्यवस्था , विद्युत व्यवस्था , रैंप की व्यवस्था , शौचालय की व्यवस्था शतप्रतिशत सुनिश्चित हो इसके लिए डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूर्व में भी कई बैठक कर मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश से दिए गए हैं, जिसके क्रम में समस्त एसडीएम, खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटरों द्वारा एक-एक मतदान केंद्रों का भौतिक रूप से निरीक्षण कर लिया गया है एवं जो भी कमियां पाई गई है उसको दूर करा दिए गए हैं।

बैठक में डीएम श्री सिंह ने कहा कि पुनः एक बार फिर से सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी संयुक्त रूप से कर लें एवं कोई कमियां है तो उसे दूर कर ले।

उन्होंने कहा कि मतदान केदो पर पहुंचने के लिए आवागमन हेतु मार्ग का निरीक्षण कर ले तथा बड़े वाहनो का मतदान केंद्रों पर आवागमन की स्थिति का भी निरीक्षण कर ले तथा कोई कमियां है तो उसे दूर करा ले एवं वैकल्पिक मार्ग का भी व्यवस्था रखें।

मतदान से दो दिन पूर्व मतदान केंद्रों पर साफ सफाई की विशेष मुहिम चलाकर साफसफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। शौचायलयों की भी समुचित साफ सफाई सुनिश्चित कर ली जाए।

पोलिंग पार्टियों का मतदान केंद्र पर रात्रि में रुकने के लिए भोजन ,बिस्तर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए।

डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदान के दिन भीषण गर्मी के दृष्टिगत सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा का प्रबंध किया जाएगा , मतदान केंद्रों पर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था, बुजुर्ग एवं महिलाओं के लिए कुर्सियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी । इसके साथ ही साथ पर्याप्त संख्या में सुराहियों एवं घड़े में ठंडें पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था होगी।

उन्होंने कहा कि मतदान से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों के रवानगी, मतदान केंद्र पर पहुंचने, मतदान प्रारंभ कराए जाने तथा स्ट्रांग रूम में ईवीएम एवं वीवीपैट जमा कराए जाने तक के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं की माइक्रो प्लानिंग कर ले।

जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनूठी पहल की गई है । जिला प्रशासन द्वारा मतदान में मतदाताओं को भागीदारी करने के लिए विवाह आमंत्रण पत्र की तरह मतदाताओं को चुनाव के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने को सपरिवार स्नेह भरा रंगीन आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा ।

बैठक में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए निर्वाचन आयोग की अपेक्षा से एक कदम आगे बढ़ते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल रूप से चुनाव संपन्न कराए । चुनाव का कार्य अति महत्वपूर्ण है, इसमें किसी लेकर लापरवाही बर्दाश्त नही होगी ।

मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा गैंसड़ी उपचुनाव

बलरामपुर ।डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि गैंसड़ी उपचुनाव को स्वतंत्र , निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में 24 अप्रैल को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन अपराह्न 12:30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में किया जाएगा।

ईवीएम एवं वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

माफियाओं को डीएम की दो टूक, सुधर जाएं वरना कठोरतम कानूनी कार्रवाई तय

बलरामपुर तुलसीपुर।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह का वनमाफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी है। जिलाधिकारी के आदेश पर सरकारी जंगली लकड़ी की चोरी करने वाले कलाम साईं पुत्र बुद्दु, तेंदुआनगर-साईपुरवा, थाना हर्रैया सतघरवा, बलरामपुर सदर के विरूद्ध वन प्रभाग सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग बलरामपुर में वनरंक्षक द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बताते चलें कि जिलाधिकारी को गोपनीय सूचना मिली कि कलाम साईं पुत्र बुद्दु, तेंदुआनगर-साईपुरवा, थाना हर्रैया सतघरवा, सरकरी जंगली लकड़ी की कटान व चोरी कर तस्करी का काम करता है तथा वर्तमान में उसके घर पर चोरी की लकड़ी रखी हुई है। गोपनीय सूचना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कलाम के घर तेंदुआ नगर साईपुरवा गांव में मजिस्टेेªट भेजकर छापा मरवाया तो उसके घर पर चोरी की गई सरकारी जंगली लकड़ी बरामद हुई। मौके पर मजिस्ट्रेट द्वारा लकड़ी के बारे में कागजात मांगने पर कलाम कोई साक्ष्य नहीं दे सका। छोपमारी में मौके पर चोरी की गई शीशम की लकड़ी बरामद हुई जिसे प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया।

मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर लकड़ी तस्कर कलाम साईं पुत्र बुद्दु, तेंदुआनगर-साईपुरवा, थाना हर्रैया के विरूद्ध सुसंगत धाराओं मेे बरहवा रेंन्ज में वन रक्षक द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।

जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने कहा कि उनके द्वारा वनमाफियाओं के बारे में गापेनीय जानकारियां एवं सूचनाएं इकट्ठा कराई जा रही हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा। चेतावनी दी है कि वनमाफिया एकदम सुधर जाएं वरना निश्चित ही कठोरतम कार्यवाही होगी तथा निर्वाचन में किसी भी प्रकार के वन माफिया, भूमाफिया अथवा धन बल के दम पर निर्वाचन कार्य की शुचिता भंग करने की चेष्टा भी करने वालों के साथ जिला प्रशासन बिना किसी झिझक कठोरतम कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करेगा और ऐसे अराजक तत्व सलाखों के पीछे भेजे जाएगें।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर नाक के नीचे बिना किसी डिग्री के धड़ल्ले से चला रहे झोलाछाप डॉक्टर अपना क्लिनिक

जरवा/बलरामपुर।जंहा स्वास्थ विभाग बलरामपुर यह दावा कर रहा कि जिले से फर्जी नर्सिंग होमो और झोला छाप चिकित्सक पर लगातार विभागीय नकेल कसा जा रहा है और लगातार उनपर कार्यवाही की जारही लेकिन धरातल की तस्वीरों में सच ही दिखता है जिसमे साफ जाहिर होता है कि विभागीय जिम्मेदार सिर्फ कागजी कोरम ही पूरा करते है और अगर सूत्रों की माने तो ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर नगर तक फैले फर्जी डिग्री धारक डाक्टरो की भरमार है जिनपर नकेल कसने के नाम पर विभागीय वसूली का खेल लगातार होते देखा जा रहा है यहां तक कि कार्यवाही के बाद भी नर्सिंगहोमो के अवैध संचालन की जानकारी भी अक्सर मिलने की बात सामने आ रही है अभी ताजा मामला जरवा क्षेत्र के बालापुर में अहमद क्लिनिक और एचओ पाली क्लिनिक पर हुई कार्यवाही के बाद भी नर्सिंग होम लगातार खुलते नजर आरहे और मरीजो का इलाज भी किया जारहा है।

इसी क्रम अगर बात की जाय बालापुर क्षेत्र में पनप रहे झोला छाप डाक्टरो की तो न डिग्री न मानक और न ही प्रशिक्षण यहां तक कि उनको अपनी पैथी तक नही पता किस पैथी की उनकी डिग्री है और कितनी पैथी से इलाज होता है बस डॉक्टर है और इलाज कर रहे ।

ऐसा ही एक दवाखाना थाना कोतवाली जरवा क्षेत्र अंतर्गत पहलवानपुर चौराहे पर है जंहा बिना लाइसेंस और मानक के क्लिनिक का संचालन बेखौफ किया जा रहा है।जबकि पास में ही पहलवान पुर प्रथमिक स्वास्थ केंद्र भी स्थित है और अक्सर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों का आवागमन यहां पर होता रहता फिर भी बेखौफ संचालन का आखिर क्या है मतलब और बड़ा सवाल आखिर क्यों नही स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिखता झोला छाप डाक्टरो की क्लिनिक और अगर दिखता है तो उनपर कार्यवाही अब तक क्यो नही की गई । आपको बतादे कि पहलवानपुर चौराहे पर अमय फार्मेसी के नाम से फर्जी क्लिनिक संचालन हो रहा है ।

जिसके संचालक

डॉक्टर रक्षाराम गुप्ता है जिनके पास ना तो कोई वैध डिग्री है और न ही कोई अनुभव परंतु यहां बाकायदा क्लिनिक में मेडिकल स्टोर सहित पूरा नर्सिंग होम बना दिया गया है जंहा अमय फार्मेसी के नाम पर भारी संख्या में मरीज़ यहां आते हैं और उनका इलाज किया जाता है ।

लोग यहां आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। यहां अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच भी लिखे जाते हैं। मरीज का इलाज होता है। जबकि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन व मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं है। बताते चलें की पहलवांपुर चौराहे पर व इसके आसपास लगभग दर्जनो नर्सिंग होम व क्लिनिक का संचालन है बेधड़क किया जाता है ।

अभी पिछले महीने पचपेड़वा में नवजात शिशु बेचने का मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था । इसके बावजूद इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। वही ऐसे अनट्रेंड चिकित्सक नीम हकीम खतरे जान साबित हो रहे हैं।जिससे भोलेभाले मरीजो को जान तक गवाने की नौबत अक्सर आती है ।

डॉक्टर जिसे धरती का दूसरा भगवान कहा जाता है लेकिन आज ऐसे डाक्टर डॉक्टरी के इस पेशे को मात्र धन उगाही का पेशा बनाकर मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। जब इस संबंध में हमारे संवाददाता ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से फोन कर जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है जांच करवा कर कार्यवाही करेंगे।

अब देखना यह है कि फर्जी चिकित्सकों पर कुछ कार्यवाही भी होगा या ऐसे चलता रहेगा विभागीय फर्जीवाड़ा और मिलीभगत का खेल ।

अवकाश के दिनों में भी गेहूं क्रय केंद्र होंगे संचालित-जिलाधिकारी

बलरामपुर ।जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत लक्ष्य की पूर्ति एवं कृषको को उनके उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने हेतु रविवार व अन्य अवकाश के दिनों में भी गेहूँ क्रय केन्द्र संचालित होगें तथा भारतीय खाद्य निगम में गेहूँ की डिलीवरी भी सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

नगरपालिका वसूलीकतार्ओं की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में वसूली में तेजी लाने का निर्णय

बलरामपुर।आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा एंव उ०प्र०सरकार के मंशा अनुरूप कर वसूली कतार्ओं की बैठक कर कर निरीक्षक हर्षित मिश्रा एंव अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कर वसूली के सुझाव एंव निर्देशित किया गया कि अपने अपने वार्डों के रजिस्टर से कर से मुक्त भवनों की संख्याओं की गणना करके सभी कर मुक्त भवनों को कर के दायरे में लाने की कार्यवाही तेजी से की जाये साथ ही समय सीमा बाध्य तरीके से कार्य करने रजिस्टर में दर्ज सभी कर मुक्त भवनों को कर के दायरे में लाया जाये।

जिससे कर वसूली में तेजी आ सके साथ पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में जी भवन स्वामियों द्वारा करो का भुगतान नहीं किया गया है उन सभी भवन स्वामियों की सूची तैयार करके वसूली हेतु अग्रिम कार्यवाही किया जाये । साथ ही सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रति दिन की प्रगति की रिपोर्ट ह्वाट्सऐप ग्रुप पर शेयर करना सुनिश्चित करे।बैठक में अजय पांडेय,रोहित देव त्रिपाठी,वाहिद अहमद,इरफान,विजय,अजय कसेरा,अतीक अहमद समस्त वसूली कर्ता उपस्थित हुए।

निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही पड़ी भारी, डीएम के आदेश पर शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

बलरामपुर । आज सिविल सर्विसेज दिवस के मौके पर निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में जान बूझकर लापरवाही बरतने एवं बिना किसी पूर्व सूचना के विगत 15 फरवरी से गैरहाजिर चले रहे बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक पर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बताते चलें कि शिक्षा क्षेत्र हरैया सतघरवा अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बरहवा के अध्यापक सुनील कुमार 15 फरवरी 2024 से बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं तथा उनके द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्पष्ट रूप से दिए निदेर्शों के बावजूद प्राथमिक विद्यालय (मतदान केंद्र) पर आधारभूत सुविधाएं जैसे शौचालय एवं मूत्रालय, पेयजल, साफ-सफाई इत्यादि की व्यवस्था बार-बार निर्देश के बाद भी सुनिश्चित नही की गई है और इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया और वह लगातार गैरहाजिर चल रहे हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अध्यापक सुनील कुमार के विरुद्ध निकटतम थाने में सुसंगत धाराओ में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए जिसके क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी हरैया सतघरवा सियाराम वर्मा ने संबंधित अध्यापक के खिलाफ थाना हरैया में विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सिविल सर्विसेज दिवस के अवसर निर्वाचन एवं अन्य कार्यों से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आगाह किया है कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता, अनुशासनहीनता, मनमानी अथवा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा ऐसे उद्दंड कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम सहित अन्य सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही विभागीय कार्रवाई भी प्रचलित की जाएगी।

*नगरपालिका वसूलीकर्ताओं की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में तेज़ी लाने का निर्णय, राजस्व निरीक्षक और अध्यक्ष ने दिये सुझाव व निर्देश*

बलरामपुर- आदर्श नगरपालिका परिषद द्वारा एवं उ०प्र० सरकार के मंशा अनुरूप कर वसूली कर्ताओं की बैठक कर कर निरीक्षक हर्षित मिश्रा और अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कर वसूली के सुझाव और निर्देश दिए। बताया गया कि अपने अपने वार्डों के रजिस्टर से कर से मुक्त भवनों की संख्याओं की गणना करके सभी कर मुक्त भवनों को कर के दायरे में लाने की कार्यवाही तेजी से की जाये साथ ही समय सीमा बाध्य तरीक़े से कार्य करने रजिस्टर में दर्ज सभी कर मुक्त भवनों को कर के दायरे में लाया जाये, जिससे कर वसूली में तेज़ी आ सके।

साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में जी भवन स्वामियों द्वारा करो का भुगतान नहीं किया गया है उन सभी भवन स्वामियों की सूची तैयार करके वसूली हेतु अग्रिम कार्यवाही किया जाये। साथ ही सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रति दिन की प्रगति की रिपोर्ट ह्वाट्सऐप ग्रुप पर शेयर करना सुनिश्चित करे। बैठक में अजय पांडेय,रोहित देव त्रिपाठी,वाहिद अहमद,इरफ़ान,विजय,अजय कसेरा,अतीक अहमद समस्त वसूली कर्ता उपस्थित हुए।