प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में चुनावी पाठशाला का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में चुनावी पाठशाला का किया गया आयोजन जिसमें अभिभावकों और ग्रामवासियों ने प्रतिभाग करते हुए वोट की ताकत और महत्व पर चर्चा की । इस मौके पर गांव के 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया और चुनाव से सम्बन्धित उसके अनुभवों एवं पुरानी यादों को साझा किया गया।
के आर पी अनवर अली ने चुनावी पाठशाला में उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि, हर चुनाव में मतदान एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है हमें सभी चुनावों में पूरे उत्साह और उमंग के साथ अपने अपने मत का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि आप के वोट से ही ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद, चुने जाते हैं और राज्य और केंद्र की सरकारें बनती हैं, आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी लोग अपने अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें, इस अवसर पर 85 वर्षीय जगत पाल तथा 82 वर्षीय लल्ली देवी आदि ने चुनाव से सम्बन्धित अपनी पुरानी यादों को साझा किया। इस मौके पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, रामावती वर्मा, राजीव कुमार, उमेश चन्द्र वर्मा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित शिक्षकों,अभिभावकों और ग्रामवासियों ने मतदान करने और दूसरों को इस राष्ट्रीय कार्य के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।
Apr 23 2024, 17:34