रसोई गैस के उपकरणों के रख-रखाव की दी जानकारी, एलपीजी सुरक्षा दिवस का हुआ आयोजन
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के तत्वावधान में जिले के सभी एलपीजी इंडेन वितरकों के सहयोग से फायर वीक जागरूकता पहल के तहत एक सुरक्षा क्लिनिक का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम सिधौली इंडेन गैस के गोदाम पर किया गया। इसमें जिले के सभी इंडेन गैस के वितरकों के बीच सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्लिनिक में रसोई के लिए आवश्यक सुरक्षा प्रथाओं को शामिल किया गया।
इस मौके पर लखनऊ डिवीजन के डिवीजनल एलपीजी सेल्स हेड विशाल भारत ने एलपीजी सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की और एलपीजी सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया। इस मौके पर उन्होंने नि:शुल्क बेसिक सुरक्षा जांच के तहत रसोई घर में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी संबंधी उपकरणों की जांच एवमं, उनके रख-रखाव, उपयोग पर जागरूक करने एवं जागरूक रहने की अपील भी की।
उन्होंने यह भी बताया कि एलपीजी सुरक्षा जांच को गंभीरता से लेते हुए गोदाम से घर तक गैस सिलेंडर सुरक्षित पहुंचे। इसके अतिरिक्त, सत्र के दौरान ब्लास्ट प्रूफ कंपोजिट सिलेंडर के लाभों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में
विक्रय अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीतापुर के प्रबंधक एलपीजी आदित्य प्रकाश, मोनिस अली खान, आलोक गुप्ता, सोनू सुरेश मनोज मेहरोत्रा, सोमेश, पुष्पा भार्गव, दीपक शुक्ला आदि इंडेन गैस एजेंसी के सभी वितरक उपस्थित रहे।
Apr 23 2024, 16:05