बिहार में तीसरे चरण में होने वाले चुनाव के लिए 42 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, इस एक लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 20 प्रत्याशियों का पर्चा हुआ खारिज
डेस्क : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर 7 मई को होने वोटिंग होनी है। इन सीटों में अररिया, झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया शामिल हैं।
आज बिहार की पांच सीटों पर नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के पर्चा की जांच की गयी। इन पांच सीटों पर कुल मिलाकर 42 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिन 42 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है। उसमें 20 प्रत्याशी एक ही लोकसभा सीट से है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र में अधूरी जानकारी, शपथ पत्र नहीं लगाने या चुनाव अधिकारी के सामने प्रस्तावक को पेश नहीं करने जैसे कारणों से 42 उम्मीदवारों का नॉमिनेशन कैंसिल कर दिया गया है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक अररिया लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 20 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है। अररिया के डीएम इनायत खान ने मीडिया को बताया कि अररिया सीट के लिए 29 कैंडिडेट ने 40 सेट में नामांकन किया था। कैंडिडेट या उनके अधिकृत प्रतिनिधियों के सामने नॉमिनेशन पेपर की जांच की गई। जिनका पर्चा खारिज किया गया उन सबको पक्ष रखने का मौका दिया गया।
अब तीसरे चरण के मतदान वाली पांच सीटों पर अब कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं। आज सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था और अगर इनमें कोई अपना नाम वापस नहीं लेता है तो इन सबका लड़ना तय है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक जिन उम्मीदवारों का पर्चा खारिज हुआ है उनमें ज्यादातर निर्दलीय चुनाव मैदान में खड़े होने पहुंचे थे। बिहार में लोकसभा चुनाव में अब हुए तीन चरणों के नामांकन में तीसरे चरण में सबसे ज्यादा उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है। पहले चरण में 33 कैंडिडेट का पर्चा रद्द हुआ था जिसमें औरंगाबाद में 12, नवादा में 9, गया में 7 और जमुई में 5 शामिल थे। गया में एक कैंडिडेट ने पर्चा वापस ले लिया था जिसके बाद 19 अप्रैल को मतदान में 38 कैंडिडेट बचे थे।
Apr 23 2024, 09:09