नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भरने से आवागमन में उठानी पड़ रही
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के ग्राम किशुनपुर मे सफाई कर्मी के ना आने से नालियों का गंदा पानी मुख्य मार्ग पर भरने से आवागमन में उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।
ज्ञातव्य है कि, किशनपुर गांव के अंदर मुख्य मार्ग पर नालियों की सफाई न होने से कारण नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिसके चलते ग्रामीण एवं गांव में आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नालियों का गंदा पानी सड़क पर भरे रहने से गांव में मच्छरों का प्रकोप है, जिसके चलते मच्छरों के कारण बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है, इस संबंध में ग्राम प्रधान अशोक कुमार भार्गव ने बताया कि सफाई कर्मी के ना आने के कारण भारी परेशानी का उठानी पड़ रही है, सफाई न होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, शीघ्र ही अन्य सफाई कर्मचारी को बुलाकर नालियों की सफाई करवा दी जाएगी।
इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि, सफाई कर्मी तहसील में अटैच है, जिसके चलते गांव में सफाई नहीं हो पा रही है शीघ्र ही बाहर से अन्य सफाई कर्मियों को बुलाकर नालियों एवं गांव की सफाई करवा दी जाएगी।
Apr 22 2024, 17:29