कटिहार में बोले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह : देश आज सुरक्षित हाथ में, देश की जनता को यह तय करना है कि पीएम किसको रखना है
डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है। इधर सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी प्रचार-प्रसार का कार्य भी जोरो पर है। कटिहार में दूसरे चरण में मतदान होना है। जिसे लेकर सभी पार्टियों की चुनावी दौरा अब चरम पर पहुंच गया है।
इसी कड़ी मे आज रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम नीतीश कुमार ने कटिहार से एनडीए के जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की मोदी सरकार में 10 सालों में बिहार के साथ-साथ पूरे देश का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है। और बीते दस सालो में सुरक्षा के मामले में भारत काफी मजबूत हुआ है।
कहा कि देश का सुरक्षा का मामला हो या फिर देश में हो रहे विकास के मामले पर कभी भी केंद्र में बैठी भाजपा सरकार ने समझौता नहीं किया है। उन्होंने कहा की धारा 370 मामले में लालू यादव और कांग्रेस की सरकार ने 70 साल से दबा कर रखा हुआ था। जिससे मोदी सरकार ने खत्म कर कश्मीर को भारत का अंग बनाया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार के लोग बताएं कि कश्मीर हमारा है या नहीं ?
अमित शाह ने कहा कि देश की जनता को यह तय करना है कि पीएम किसको रखना है। हर जगह लोग मोदी जी को जीताना चाहते हैं। आपलोग भी एनडीए को वोट दीजिए। मोदी जी ने इस देश से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को दूर किया है। मोदी जी ने हरेक व्यक्ति का विकास किया है। एक तरफ वो लोग हैं जो कहते हैं कि बिहार-राजस्थान को कश्मीर से क्या मतलब है। उन्हें नहीं पता कि बिहार का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान दे सकता है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने पूरी और पुलवामा के हमले के बाद 10 दिन में ही सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर उनका सफाया कर देश को सुरक्षा देने का कार्य किया है। गृह मंत्री ने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है। कहा की अब देश की जनता को फैसला लेना है कि देश को सुरक्षित हाथों में रखना है या फिर कांग्रेस की हाथों में देकर देश को पुनः गुलामी की ओर ले जाना है।
वहीं उन्होंने बिहार सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार ने घर-घर में बिजली पहुंचाने का कार्य किया है। आज बिहार हर बिजली हो या सड़क हर मामले में तरक्की कर रहा है।
Apr 22 2024, 09:22