कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश राठौर का समर्थन करने की घोषणा की
आरएन सिंह,बिसवां (सीतापुर)। लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट ने भाजपा की पराजय सुनिश्चित करने के लिए इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के प्रत्याशी राकेश राठौर का समर्थन करने की घोषणा की इस संदर्भ में यहां आई पीएफ ने एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 जारी किया ।
इस मौके पर ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रेंट के राज्य सचिव डॉ बृज बिहारी ने कहा कि हमारा पहला राजनीतिक एजेंडा है कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा व उसके सहयोगियों को हराना क्योंकि भाजपा सामान्य दल नहीं है भाजपा व आरएसएस समाज के ढेर सारे समूहों समुदायों को सांस्कृतिक गुलाम बनाना चाहती है इस अवसर पर आईपीएफ की केंद्रीय कमेटी की सदस्य सुनील रावत बिसवां जोनल कमेटी के प्रभारी संत राम रावत भी मौजूद थे ।
एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 जारी करते उसमें दिए गए मुद्दों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दलित पिछड़े गरीब भूमि लोगों को एक एकड़ जमीन देने शिक्षा व स्वास्थ्य मध्य में पर्याप्त बजट का आवंटन करने जातिगत जनगणना कराने महिला स्वयं सहायता समूह को ब्याज मुक्त पर्याप्त ऋण देने के साथ-साथ उच्च अमीरी पर संपत्ति और उत्तराधिकार टैक्स लगाने की मांग एजेंडा 2024 में की गई है ।
डॉक्टर बृज बिहारी ने कहा यह चुनाव संविधान की अस्मिता बचाने का चुनाव है इस कारण हमें अपने मूल संविधान को बचाना है और इस चुनाव में हम सत्ताधारी दलों को सबक सिखाने का काम करेंगे।
Apr 21 2024, 15:54