चिराग पासवान का बड़ा बयान : हुड़दंगियों को बढ़ावा देना और उन्हें संरक्षित करना राजद की संस्कृति, जिस क्षेत्र से महागठबंधन का प्रत्याशी जीता
डेस्क : जमुई में तेजस्वी की सभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मां के विषय में कुछ लोगों ने अभद्र टिप्पणी की थी। जिसे लेकर चिराग पासवान की नाराजगी जारी है।
उस मामले को लेकर चिराग पासवान ने एकबार फिर राजद पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हुड़दंगियों को बढ़ावा देना और उन्हें संरक्षित करना राजद की संस्कृति है। जमुई में तेजस्वी यादव की सभा में जो कुछ हुआ, वह इसे प्रमाणित करता है। इस घटना ने जंगलराज की याद दिला दी। जिस क्षेत्र में महागठबंधन का उम्मीदवार जीता, वहां मां-बहनों-बेटियों व गरीब, वंचित वर्ग के लोगों का रहना असंभव हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि छोटे भाई तेजस्वी से उम्मीद थी कि वह कार्रवाई करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने तेजस्वी को पत्र भी लिखा लेकिन उसका भी संज्ञान नहीं लिया। बड़ी दीदी होने के नाते मीसा भारती से भी उम्मीद थी कि वह इसका विरोध करेंगी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। चिराग ने कहा कि 2019 में जीरो पर आउट होने वालों को इस चुनाव में अपनी वास्तविक ताकत का अहसास हो जाएगा।
Apr 21 2024, 12:14