लोकसभा चुनाव : पहले चरण मे मतदान प्रतिशत कम होने के लेकर चुनाव आयोग गंभीर, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिया यह निर्देश
डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव बीते शुक्रवार 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। भीषण गर्मी के बीच हो रहे चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढकर अपनी हिस्सेदारी निभाई। हालांकि इसबार बिहार की 4 सीटों पर कुल 48.23 फीसदी वोट पड़े। जो की वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसद कम है।
इधर पहले चरण के चार लोकसभा क्षेत्रों औरंगाबाद, गया (सु.), नवादा एवं जमुई (सु.) में शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान वोटर टर्नआउट (मतदान प्रतिशत) में कमी को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। आयोग ने इसकी समीक्षा करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूकता अभियान व बूथ प्रबंधन पर जोर देने का निर्देश दिया है।
बीते शनिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने पहले चरण के चुनाव क्षेत्रों के जिलों नवादा शेखपुरा व जमुई को छोड़कर शेष सभी छह चरणों के होने वाले चुनाव क्षेत्रों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी एवं जिला पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस महानिरीक्षक के साथ बैठक की। करीब दो घंटे तक चली बैठक में आगामी चरणों के चुनाव एवं मतदान की तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
बिहार में जारी प्रचंड गर्मी को देखते हुए बिहार के सीईओ एचआर श्रीनिवास ने सभी जिलों के डीएम को सभी बूथों पर पेयजल की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने एवं धूप से बचाव को लेकर शामियाना लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही, दिव्यांगजनों व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं से नियमानुसार पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सहायता के लिए हरेक बूथ पर व्यवस्था करने को कहा। पुलिस प्रशासन की ओर से एरिया डोमिनेशन एवं सुरक्षा की सख्त व्यवस्था उपलब्ध कराने की तैयारियों की भी समीक्षा की गयी।
इस बैठक में सीईओ, बिहार के अतिरिक्त स्टेट पुलिस नोडल ऑफिसर सह अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा व आलोक रंजन घोष, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी व संजय कुमार मिश्र, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी माधव कुमार एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।
Apr 21 2024, 10:31