बिहार के चार लोकसभा सीट पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, कुल 48.23 प्रतिशत हुई वोटिंग
डेस्क : लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के चार लोकसभा सीट पर मतदान का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक जबकि सामान्य बूथों पर शाम 6 बजे तक मतदान हुए। आज पहले चरण के मतदान में औरंगाबाद, गया (सु), नवादा और जमुई (सु) संसदीय सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ था। भीषण गर्मी और लू के बीच बड़ी संख्या में मतदाता कतार में लगकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी हिस्सेदारी निभाई।
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शाम 6 बजे तक बिहार की 4 सीटों पर कुल 48.23 फीसदी वोट पड़े हैं। गया में शाम 6 बजे तक 52, औरंगाबाद में 50, नवादा में 41.50 और जमुई में 50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
शाम 6 बजे तक बिहार की इन चारों सीटों पर कुल 48.23 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। जो की वर्ष 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में 5 फीसद कम है।
Apr 21 2024, 09:39