*शिकायत के बाद भी ठीक नहीं की जा रही खराब पड़ी सोलर लाइटें*
सीतापुर- क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी में नेडा विभाग द्वारा कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना व पण्डित दीन दयाल उपाध्याय हाट बाजार योजना के अंतर्गत ग्राम चांदपुर व ग्राम परसेंडी में वर्ष 2023 दिसंबर में सोलर लाइटें क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार वर्मा के प्रयास से लगवाई गयी थीं जो लगने के तुरंत बाद से ही खराब होने लगी थी, जिसकी शिकायत के बाद कुछ लाइटें ठीक भी हुई थीं।
हालांकि ग्राम चांदपुर में रमेश विशुकर्मा के मकान के पास व ग्राम परसेंडी में रामू कम्प्यूटर की दुकान के सामने लगी सोलर लाइटें काफी समय से खराब होने के कारण जल नही रही हैं। इस सम्बंध में सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रहलाद कुमार कन्नौजिया ने जिलाधिकारी को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायती पत्र भेजकर खराब पड़ी लाइटों को सही करवाकर सम्बंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की थी।इस सम्बंध में नेडा अधिकारी सीतापुर कमलेश यादव ने बताया कि, प्रकरण संज्ञान में है, शीघ्र ही खराब पड़ी दोनों लाइटों को दुरुस्त करा दिया जाएगा।
Apr 20 2024, 18:59