*अभिषेक कुमार ने हाई स्कूल परीक्षा में 581 अंक पाकर प्रदेश में 10 स्थान पाया*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सीतापुर नगर के जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज के हाई स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार ने हाई स्कूल परीक्षा में 581 अंक पाकर प्रदेश की टॉप 10 में दसवां स्थान प्राप्त किया।
करसैवरा गावं के रहने वाले अभिषेक कुमार शुरू से ही प्रतिभाशाली हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर अकबरपुर से की। उसके बाद कक्षा 6 से सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज लहरपुर में पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग मिश्रा ने बताया कि अभिषेक अपनी सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान में पास होता रहा है।
अभिषेक के पिता उमेश कुमार इंजन मैकेनिक है। अभिषेक अपने गांव करसैवरा से लहरपुर 15 किलोमीटर प्रतिदिन साइकिल चलाकर विद्या अध्ययन के लिए आता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरु जनों को देते हुए कहा कि उनकी रुचि शिक्षा के प्रति है भविष्य में वह इंजीनियर बनना चाहता हैं। अभिषेक के अपनी मां के साथ विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय परिवार के द्वारा उसका स्वागत किया गया व मिठाई खलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
Apr 20 2024, 18:56