*दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- तंबौर लहरपुर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा में दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को लहरपुर तंबौर मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मतुवा स्थित पेट्रोल पंप के सामने दो मोटरसाइकिलों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें लहरपुर की तरफ से आ रहे बाईक सवार अबुसामा पुत्र मोहम्मद इसरार 20 वर्ष, निखत पुत्री चौधरी 8 वर्ष, सुहेल पुत्र रफी 13 वर्ष निवासी गण मोहल्ला अम्बेडकर नगर तंबौर व सामने से आ रही दूसरी बाईक पर सवार पुतान पुत्र दुलारे 35 वर्ष निवासी बेदौरा थाना रेउसा गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस व पुलिस ने घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में ईलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने अबुसामा व निखत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायल सुहेल व पुतान को डॉक्टरों ने प्राथमिक ईलाज कर हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाइक सवारों ने हेलमेट भी नही पहन रखा था। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, मार्ग दुर्घटना में एक युवक व एक बच्ची की मौत हो गई है,शव को पीएम के लिए भेजा गया है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Apr 20 2024, 16:32