गौकशी करते दो तस्कर गिरफ्तार,चार फरार,गौ हत्या का आरोप
पिसावां( सीतापुर)। थाना क्षेत्र के कपसा गांव में स्थित श्री कृष्ण अस्थाई गौशाला आश्रय के निकट शुक्रवार को विहिप और बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने मुखबिर की सूचना पर दो गौ तस्करों को रंगे हाथों मौके पर पकड़ लिया।साथ ही चार गौ तस्कर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए।सूचना पर तीन थानों की पुलिस सहित जिले के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर जा पहुंचे।विहिप कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को तहरीर दी है।
फिलहाल पुलिस ने गौ संचालक और दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया है। पिसावा थाना क्षेत्र के रमुआपुर गांव निवासी विहिप कार्यकर्ता कुमुद चौहान ने शुक्रवार को स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विगत कई दिनों से संगठन को कपसाकला से गौ हत्या व गौ मांस तस्करी किए जाने की सूचना मिल रही थी।आरोप है कि मुखबिर द्वारा शुक्रवार को सूचना मिली कि कुल छ: व्यक्तियों द्वारा गौवंशो का वध किया जा रहा है।जिनके पास मौके पर चाकू व छूरी दर्जनों की संख्या में हैं।आरोप है कि घटना की सूचना मिलते नि ही विहिप और बजरंग दल के कई कार्यकतार्ओं ने घटना स्थल पर पहुंच कर देखा तो जफर पुत्र अज्ञात,सलीम लुक्का पुत्र भानू व चार अज्ञात व्यक्ति कई गौवंशो का वध कर चुके थे।
आरोप है कि विहिप और बजरंग दल के कार्यकतार्ओं को घटनास्थल की तरफ आता देख मौके से सभी व्यक्ति भागने लगे। जिनमें से दो व्यक्तियों को कार्यकतार्ओं ने धर दबोचा।आरोप है कि अन्य चार व्यक्ति असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले।सूचना मिलते ही मौके पर सीओ अरुण सिंह सहित पिसावा,महोली और इमलिया कोतवाली की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।साथ ही कुछ समय बाद ही डीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति व बीडीओ अमित कुमार यादव सहित पशु विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर घटना का निरीक्षण किया।पशुविभाग की टीम ने मृत गौवांशों का पोस्टमार्टम किया है।
Apr 20 2024, 14:49