भव्य झांकी नृत्य जागरण का किया गया आयोजन, रात भर भक्तिरस में झूमें श्रद्धालु
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज स्थित देवी मंदिर पर बुधवार देर रात भव्य झांकी नृत्य जागरण का किया गया आयोजन, रात भर भक्तिरस में झूमें श्रद्धालु।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज स्थित मठिया माता देवी मंदिर पर बुधवार देर रात युवा दुर्गा जागरण समिति के तत्वाधान में भव्य झांकियों के साथ नृत्य जागरण का आयोजन किया गया जिसमें मास्टर शिवम राज जागरण एंड झांकी ग्रुप पूरनपुर बरेली से आए कलाकारों ने भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियो का मंचन कर झांकियों से संबंधित भजनों पर नृत्य का ऐसा समां बांधा कि उपस्थित श्रद्धालु रात भर झूमते रहे।
ज्ञातव्य है कि कलाकारों ने श्री बालाजी ,श्री राधाकृष्ण एवं भगवान के विभिन्न स्वरूपों की भव्य झांकियों का मंचन किया और झांकियां पर आधारित भजनों पर कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कलाकारों ने मयूर नृत्य एवं भगवान भोलेनाथ के तांडव नृत्य का भव्य मंचन किया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए।
कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि सारी रात श्रद्धालु पंडाल में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों को देखकर भक्तिरस में झूमते रहे।
जागरण के अवसर पर भारी संख्या में माताएं, बहनें, भाई बड़े बुजुर्ग और श्रद्धालु उपस्थित थे।
Apr 18 2024, 17:18