मधुलिका यादव वर्तमान में बार काउंसिल का चुनाव लड़ रही
आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। बिसवां बार एशोशिएशन एवं लॉयर्स एशोशिएशन के संयुक्त रूप से अधिकताओं को संबोधित करते हुए बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की पूर्व सदस्य मधुलिका यादव ने प्रदेश के वकीलों को प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, अधिवक्ता बीमा योजना 5 लाख से 10 लाख करने तथा अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की ।
श्रीमती यादव वर्तमान में बार काउंसिल का चुनाव लड़ रही हैं । इससे पूर्व बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं अधिवक्ता बीमा योजना की धनराशि 5 लाख करने का काम तत्कालीन प्रदेश सरकार ने उनके प्रयासों से ही किया था । उन्होंने कहा कि राजस्थान में अधिवक्ता बीमा योजना के तहत वकीलों को 15 लाख दिया जाता है ।
यही नहीं कर्नाटक तथा राजस्थान के सरकारों ने अपने वहाँ अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर दिया है। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में यह एक्ट लागू नहीं हो पा रहा है क्योंकि अधिकांश बार काउंसिल के सदस्य अंदर ही अंदर इसका विरोध करते हैं। जिसके चलते वकीलों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा अधिवक्ता पेंशन योजना बिहार तथा झारखंड में लागू हो चुकी है। वकीलों को ₹2000 दिया जाता है । परंतु उत्तर प्रदेश में आज तक यह योजना भी लागू नहीं हो सकती है।
यही स्थिति अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना की है। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों को जनता की सेवा के नाम पर टोल टैक्स नहीं पड़ता है जबकि अधिवक्ता भी अपने वादकारियों के हित में ही विभिन्न न्यायालय में अन्य जिलों में जाते हैं उन्हें भी टोल टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।
बैठक में बिसवां बार एशोशिएशन के अध्यक्ष आर0एन0 सिंह ,संतोष कठेरिया, अनमोल कन्हैया, एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष बी0एन0 गुप्ता सहित तमाम सदस्य मौजूद थे वही लायर्स सएशोशिएशन के सचिव सुशील शुक्ला, आनंद मल्होत्रा , अश्वनी त्रिपाठी सहित सदस्य लोग मौजूद थे।
Apr 18 2024, 17:15