लोकसभा चुनाव : आज बुधवार शाम 6 बजे से थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, 19 अप्रैल को इन चार लोकसभा क्षेत्र में होगा मतदान
डेस्क : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। जिसे लेकर आज बुधवार से चुनाव प्रचार आज शाम 6 बजे के बाद थम गया। प्रथम चरण में बिहार की 4 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसमें जमुई, नवादा, औरंगाबाद और गया शामिल है।
पहले चरण में इन चार लोकसभा क्षेत्रो में होने जा रहे चुनाव को लेकर 38 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसके भाग्य का फैसला होना है। आज सभी प्रत्याशियों तथा राजनीतिक दलों की ओर से आखिरी दिन का प्रचार जोरशोर से किया। राजनीतिक दलों ने पहले चरण की चार सीटों पर अपनी कमर कस ली है। गठबंधन के तमाम दलों को जोड़कर एकजुटता की कोशिश हो रही है।
पहले चरण में इन दो पार्टियों के बीच सीधी टक्कर
19 अप्रैल शुक्रवार को बिहार की दो सुरक्षित लोकसभा क्षेत्रों गया, जमुई तथा दो सामान्य संसदीय क्षेत्रों नवादा तथा औरंगाबाद में मतदान होंगे। पहले चरण की चार सीटों पर कुल 38 प्रत्याशियों की साख प्रतिष्ठा पर लगी है।
गया में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी तथा पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत तो औरंगाबाद में वर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह तथा राजद के अभय कुशवाहा आमने-सामने हैं। नवादा में भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर, राजद उम्मीदवार श्रवण कुशवाहा, निर्दलीय विनोद यादव तथा गुंजन कुमार समेत आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। जमुई में लोजपा आर के अरुण भारती तथा राजद की अर्चना कुमारी ताल ठोंक रहे हैं।
Apr 18 2024, 09:56