आज रामनवमी के दिन से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चुनाव प्रचार का किया शुभारंभ, बेटी रोहिणी के पक्ष में प्रचार करने के लिए छपरा हुए रवाना
डेस्क : प्रथम चरण के चुनाव के लिए आज शाम प्रचार-प्रसार खत्म हो जायेगा। लेकिन अब राजद सुप्रीमो द्वारा चुनाव प्रचार में नहीं उतरने को लेकर विपक्ष द्वारा कई तरह की चर्चाए की जा रही थी। लेकिन अब उसपर विराम लग गया है। आज बुधवार को रामनवमी के दिन से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद चुनाव प्रचार का शुभारंभ किया।
लालू प्रसाद इसकी शुरुआत सारण से राजद उम्मीदवार अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के लिए चुनाव प्रचार करने सारण रवाना हो गए हैं। बता दें सारण से ही लालू यादव ने अपनी सियासी पारी शुरू की थी और अब उनकी बेटी रोहिणी भी पहली बार सारण से ही सियासी किस्मत आजमा रही है। ऐसे में अपनी लाडली बेटी को चुनाव में जीत दिलाने के लिए जन सम्पर्क अभियान पर अब खुद लालू यादव निकले हैं।
गौरतलब है कि लालू यादव को रोहिणी आचार्य ने ही किडनी दान दिया था जिसके बाद उनके सिंगापुर में उपचार हुआ था। ऐसे में अब चुनाव में उतरी रोहिणी को मजबूत करने के लिए लालू यादव ने खुद प्रचार करने की बीड़ा उठाया है।
Apr 17 2024, 17:07