रामनवमी का पर्व श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना व भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ विभिन्न मंदिरों एवं घरों में मनाया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्री रामनवमी का पर्व श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना व भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ विभिन्न मंदिरों एवं घरों में मनाया गया।
प्रातः से ही क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं घरों में लोगों ने व्रत रखकर प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना की और कन्याओं का पूजन किया। दोपहर 12:00 बजे प्रभु श्री राम प्रकटोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। घरों में हिंदू धर्मावलंबियों ने व्रत रखकर उल्लास पूर्वक प्रभु श्री राम जन्मोत्सव भजन कीर्तन एवं आरती कर मनाया।
नगर के श्री राधा कृष्ण मंदिर, छन्नू लाल द्वारका प्रसाद मंदिर एवं श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया गया मुख्य कार्यक्रम श्री राम जानकीमंदिर बेहटी में आयोजित किया गया ।
जिसमें भारीसंख्या में श्रद्धालुओं ने श्री राम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भये प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी का पाठ किया और श्रद्धापूर्वक श्री राम जन्मोत्सव में भाग लिया।
मंदिर व्यवस्थापक कन्हैया मेहरोत्रा ने विधि विधानसे भगवान के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना कर श्री रामजन्मोत्सव मनाया। इस मौके पर आयोजित महाआरती में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।
Apr 17 2024, 16:11