ग्राम नौवापुर में किसान के खेत में रख्खे विद्युत ट्रांसफार्मर से गेहूं के खेत में लगी आग
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौवापुर में किसान के खेत में रख्खे विद्युत ट्रांसफार्मर से गेहूं के खेत में लगी आग, एक एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नौवापुर निवासी तौकीर खान व भाई मोबीन खान पुत्रगण रहूफ खान के खेत रानी बाग के पूरब हैं बुधवार प्रातः उनके गेहूं के खेत के बीचोंबीच रखे विद्युत ट्रांसफार्मर की स्पार्किंग से आग लग गई और देखते ही देखते तेज हवाओं के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, स्थानीय किसानों ने आग लगने की सूचना फोन से उसे दी, मौके पर पहुंचे किसानों ने पास पड़ोस के किसानों के टैंकरों की मदद से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
पीड़ित किसान तौकीर खान बताया कि उसके द्वारा विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर से आग लगने व विद्युत आपूर्ति बंद किये जाने की सूचना दी गई थी परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित किसान तौकीर खान ने बताया कि खेत के बीचोंबीच में लगे ट्रांसफार्मर की वजह से हर वर्ष उसके खेतों में आग लगने की घटना होती है।
कई बार प्रार्थना पत्र लेने के बाद भी ट्रांसफार्मर को हटाया नहीं गया है, पीड़ित किसान तौकीर खान ने उप जिलाधिकारी, कोतवाली प्रभारी एवं विद्युत विभागको प्रार्थनापत्र देकर ट्रांसफार्मर हटाने एवं मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Apr 17 2024, 16:09