संचारी रोग नियंत्रण अभियान की हुई समीक्षा
सीके सिंह(रूपम),सीतापुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सप्ताहिक अन्त र्विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुज सिंह ने की।
बैठक में संबंधित विभाग स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन, नगर विकास, बाल विकास, सहित अन्य विभागों के नोडल अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में यूनीसेफ, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि द्वारा उपलब्ध करायी गयी अनुश्रवण व फीडबैक रिपोर्ट वीबीडी के नोडल डॉ. दीपेंद्र वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई।
इसके साथ ही उन्होंने विभागवार संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत की जा रही बचाव संबंधी गतिविधियों की समीक्षा भी की। जिसमें अधिकांश विभागों की प्रगति राज्य व मंडल स्तरीय औसत से नीचे पाई गई। जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह द्वारा प्रगति के दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आगामी सप्ताहिक समीक्षा बैठक में अच्छी प्रगति हो। सीएमओ ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव हेतु झाड़ियों की कटाई, रुके हुए जल की निकासी, शुद्ध पेय जल का उपयोग, स्कूलों में संचारी रोगों से बचाव हेतु बच्चों को शिक्षा, नालियों की साफ सफाई, फागिंग व एन्टीलार्वल स्प्रे आदि कार्य सम्बन्धित विभागों द्वारा किये जा रहें है।
इस मौके पर संचारी रोगों से बचाव के लिए पोस्टर भी जारी किया गया।
इस मौके पर एसीएमओ डॉ. कमलेश चन्द्रा, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डॉ. राज शेखर, डॉ. एमएल गंगवार, एसएमओ डॉ. पियूष गोयल, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी कैलाश नाथ मिश्रा, यूनीसेफ से एमएम खान, इपीडेमोलॉजिस्ट डॉ. विवेक सचान सहित समस्त सीएचसी व पीएचसी अधीक्षक व अन्य विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
Apr 17 2024, 11:57