अधिशासी अधिकारी ने नगर निकाय की स्वच्छता की रैंकिंग में प्रथम स्थान पाने के संबंध में की बैठक
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्वच्छ भारत मिशन अर्बन के अंतर्गत नगर निकाय की स्वच्छता की रैंकिंग में प्रथम स्थान पाने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अनिरुद्ध पटेल ने पालिका सभागार में एक बैठक का आयोजन किया ।
जिसमें समस्त सफाईनायकों ने प्रतिभाग किया, उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 के स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका की स्वच्छता रैंकिंग राज्य एवं जिला स्तर पर काफी अच्छी आई थी। इस वर्ष 2024 में भी स्वच्छ सर्वेक्षण होना है सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पाने के लिए उन्होंने सभी सफाई नायकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, पूर्व में जिन जिन बिंदुओं पर कम अंक प्राप्त हुए थे उन बिंदुओं की अच्छे से तैयारी कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रथमस्थान प्राप्त करना है।
इस कार्यशाला में संजीत यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अनुरुद्ध कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अफसर अली स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी, जगदीश प्रसाद, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, सोनू, त्रिदेव मिश्रा, करन, आदर्श, मुशीर अहमद व पालिका कर्मी उपस्थित थे।
Apr 16 2024, 19:37