झाम में फंसने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम केशरीगंज में आये दिन जाम लगने से स्थानीय दुकानदारों व जाम के झाम में फंसने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को उठानी पड़ रही है भारी परेशानी।
ज्ञातव्य है कि हरगांव शुगर मिल जाने वाले ओवरलोड ओवर हाइट गन्ने से भरे ट्रकों व भदफर होते हुए लखीमपुर बहराइच आने व जाने वाले भारी वाहनों के चलते केसरी गंज बाजार का मार्ग संकरा होने के कारण प्रतिदिन जाम लगती है और यह समस्या गन्ने के सीजन में हरगांव मिल जाने वाले ट्रकों के आवागमन से अधिक होती है, हरगांव, लखीमपुर, भदफर आने जाने वाले वाहन केशरी गंज बाजार से होकर ही गुजरते हैं बाजार का मार्ग संकरा होने के कारण, दो भारी वाहन एक साथ नहीं निकल पाते हैं और जाम लग जाती है। मंगलवार को भी गन्ने के ट्रकों के निकलने के कारण जाम लग गई और इस जाम में एंबुलेंस के फंस जाने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये जा रहे मरीज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्रतिदिन जाम लगने की वजह से स्थानीय दुकानदारों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ती है आवागमन बाधित होने से स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, जाम लगने के कारण विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के वाहनों को आने जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय दुकानदार हिमांशु त्रिवेदी,आशीष गुप्ता ,संजय, शिव शंकर गुप्ता आदि ने बताया कि सहालग का समय है जाम लगने के कारण ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ता है, उन्होंने बताया कि गन्ने के ट्रकों के साथ-साथ केशरीगंज से भदफर जाने वाले मार्ग के निर्माण के बाद बड़े वाहनों के अधिक निकलने से जाम की समस्या बनी रहती है, यदि केशरी गंज तिराहे से भदफर मार्ग पर जाने वाले बाईपास कच्चे मार्ग को दुरुस्त करा कर भारी वाहनों को भदफर मार्ग से निकाला जाए तो जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। मंगलवार को केशरीगंज में लगभग 1 घंटे से अधिक जाम में लोग व वाहन फंसे रहे।
Apr 16 2024, 18:28