घर-घर पूजा अर्चना व कन्याओं की पूजा कर उनका भोग लगाया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन पर्व पर मंगलवार को अष्टम महागौरी की पूजा-अर्चना क्षेत्र के विभिन्न देवी मंदिरों के साथ-साथ हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा घर-घर पूजा अर्चना व कन्याओं की पूजा कर उनका भोग लगाया गया।
नगर के पूर्वीन देवीमंदिर व केशरी गंज देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा देवी मां की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। देवी मंदिर केसरीगंज में जय माता दी युवा जागरण समिति के तत्वावधान में चल रहे श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथाव्यास पंडित अखिलेश महाराज ने इस कलिकाल में श्रीमद् भागवत कथा को मनोवांछित फल देने वाली कामधेन गाय की संज्ञा दी, उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवतकथा सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी दुखों से मुक्त हो जाता है।
इस मौके पर उन्होंने भगवान श्री कष्ण और सुदामा की मित्रत्रा की कथा का वर्णन किया, उन्होंने कहा भगवान तो केवल भाव के भूखे हैं इसलिए आप सभी सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करें व सन्मार्ग पर चलते हुए सत्कर्म करें।
रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने श्री राधा कृष्ण की सजीव झांकियों का मंचन किया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मुग्ध हो गए।
Apr 16 2024, 18:25