संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी पुर में संकुल शिक्षक कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन बैठक में न्याय पंचायत के विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया, कार्यशाला में विभिन्न शैक्षिक नीतियों पर चर्चा की गई तथा कक्षा शिक्षण को सरल रोचक और आकर्षक बनाने के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री के सुचारू रूप से प्रयोग करने के बारे में प्रस्तुति दी गई।
कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, निपुण भारत मिशन को सफल बनाने तथा निपुण लक्ष्य को समय से प्राप्त करने में, कक्षा शिक्षण की कार्य योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होती है इसलिए शिक्षक को कक्षा शिक्षण पूरी तैयारी के साथ ही करना चाहिए जिससे बच्चों को सीखने में आसानी होगी और वह निर्धारित लर्निंग आउट कम को सरलता से प्राप्त कर सकेंगें, वर्तमान समय में कक्षा शिक्षण को सरल और प्रभावी बनाने के बहुत से संसाधन उपलब्ध हैं शिक्षक अपनी पसंद ,आवश्यकता और सुविधा के अनुसार सामग्री का प्रयोग कर सकते हैं।
कार्यशाला में शिक्षक रामचन्द्र वर्मा ने विद्यालय को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों से बेहतर तालमेल तथा बच्चों से भावनात्मक जुड़ाव के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षक जुबेर वारिस एवं राजेश कुमार वर्मा ने गणित किट, प्रिंटरिच सामग्री तथा बिग बुक और स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर शिक्षक विशुन कुमार वर्मा, अजीत कुमार राजवंशी, ज्ञान प्रभा देवी, सौरभ दुबे, आशीष कुमार आदि ने भी अपने विचार और अनुभव प्रस्तुत किए।
Apr 16 2024, 18:24