/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा mirzapur
भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

मिजार्पुर। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर देश का भव्यतम शोभायात्रा मिजार्पुर मे 17 अप्रैल को मिजार्पुर नगर में निकलेगा। रविवार को रामभक्तो द्वारा बाईक जनजागरण यात्रा निकालने के बाद सोमवार को नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की पत्नी श्रीमती रीतु गुप्ता, महिला प्रमुख दीपा ऊमर एवं महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल के नेतृत्व मे स्कूटी जनजागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से निकाली गयी। सिर पर केसरिया साफा धारणकर रामकाज में निकली महिलाओं ने धर्मध्वजा फहराते हुए नगर के विभिन्न मार्गो पर चक्रमण किया।

नारी शक्ति के जय घोष पर लोगों ने आराध्य श्रीराम को नमन वन्दन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल द्वारा मातृशक्तियो को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम भेटकर सम्मानित करने के उपरान्त उद्बोधन के साथ किया गया। उन्होने कहाकि भगवामय मातृशक्तिओ की यह संख्या शोभायात्रा को भव्यता और दिव्यता प्रदान करेगी।

महिला प्रभारी शिखा अग्रवाल ने बताया कि मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। 17 अप्रैल को भव्य शोभयात्रा निकाली जायेगी, जिसमें हम सभी के आराध्य भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने का निमन्त्रण देने निकले हैं। सभी लोग भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर इसे और भव्य स्वरूप प्रदान करें।

नवरात्रि में शक्ति स्वरूपा महिलाओं ने जय श्रीराम का जयघोष कर भगवान को नमन किया। महिलाओं की जन जागरण यात्रा रेलवे स्टेशन परिसर से आरम्भ से हुई जो संगमोहाल, कटरा कोतवाली, कच्ची सड़क, रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, पक्की सराय, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, लालडिग्गी, गणेशगंज, भैंसहिया टोला होते संगमोहाल हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा में वीना सिंह, प्रेमलता दूबे, डाली अग्रहरि, मंजूलता चौबे, कविता कसेरा, प्रिया केसरी, साधना गुप्ता, सूर्या दूबे, ऊमा बरनवाल, भावना बरनवाल, मनीषा रस्तोगी, मंजू जायसवाल, सीमा खत्री, गुंजन गुप्ता, रेखा गुप्ता, पूनम केसरी, शिप्रा गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, विष्णुकांती, पार्वती गिरी, पूजा नरेश यादव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यात्रा के दौरान व्यवस्था को बनाये रखने के लिए विहिप अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल, श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल, मंत्री आनंद सिंह, कार्यक्रम संयोजक मयंक गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी रविशंकर साहू, कोषाध्यक्ष राज माहेश्वरी, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरि, शिवांशु सिंह, गोपाल केसरवानी, आदि दायित्व निर्वहन में जुटे रहे ।

मीरजापुर: संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में लगी आग, भैंस की जलकर हुई मौत



मीरजापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के पथरही बरेज गांव में सोमवार दोपहर मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक भैंस की जलकर दर्दनाक मौत हो गई और गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। पथरही बरेज गांव निवासी किसान राम अधार चौरसिया अपने पक्के मकान के सामने बने रिहायशी मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। किसान के शोरगुल मचाने पर ग्रामीण डिब्बा बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन तब तक मड़हे में बंधी एक भैंस की जलकर मौत हो गई। 

गृहस्वामी राम अधार ने एक भैंस को रस्सी खोल बाहर निकाला जिससे वह भी आंशिक रूप से झुलस गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान शिव गोविंद चौरसिया ने आग के विकराल रूप धारण करने पर तत्काल फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को सूचना दी। संयोग ठीक था कि गड़बड़ा धाम में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आधे घंटे में मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड कर्मी ग्रामीणों संग आग बुझाने में जुट गए। मौके पर पहुंचे एस आई भरत राय व हल्का लेखपाल प्रतीक्षा पांडेय ने घटना की जांच पड़ताल की। 

गृहस्वामी राम अधार चौरसिया ने बताया कि आग की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई करीब बीस बोझ बगल के खेत में रखा गेंहू का बोझ जल गया मड़ाई कर मड़हे में रखा करीब बारह कुंतल गेहूं,दो कुंतल सरसों दो कुंतल चना जलकर राख हो गया।आग की चपेट में आने से खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल आदि जलकर राख हो गया। संयोग ठीक था कि आग बुझाने के लिए ग्रामीण पहुंच गए थे नही तो आग की चपेट में आकर अगल बगल खेतों में खड़ी गेंहू की फसल राख हो जाती।

अवैध शराब के लिए सरनाम राजगढ़ अवैध शराब के कारोबारियों के ठिकानों पर छापा

मीरजापुर। आबकारी विभाग की टीम एवं राजगढ़ थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब कारोबार का प्रमुख अड्डा बन चुके राजगढ़ थाना क्षेत्र के कंजड़ बस्ती में औचक छापेमारी कर कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही कई भट्ठियों की तोड़फोड़ गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने एक को मौके से गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनाने के कारोबारियों में हडकंप मचा रहा। 

जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ पांडे के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत के नेतृत्व में विभागीय टीम एवं स्थानीय पुलिस ने पहले राजगढ़ बाजार के कंजड़ बस्ती स्थित लंबे समय से शराब का अवैध कारोबार करने वालों के अड्डों पर छापेमारी की। यहां से आबकारी टीम ने करीब 450 किग्रा लहन,15 लीटर कच्ची शराब बरामद की। साथ ही साथ 15 भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। इसके उपरांत आबकारी विभाग की टीम राजगढ़ एवं नदिहार स्थित रेलवे लाइन के समीप चिह्नित स्थानों और झाड़ियां में छुपा कर रखे गए अवैध शराब को बरामद किया। जिसे मौके पर ही टीम द्वारा नष्ट कराया गया। 

छापेमारी के दौरान टीम ने एक लोगों को भी धर दबोचा। उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंग धारा में मामला पंजीकृत किया गया। आबकारी विभाग के इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मचा रहा, पर स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जहां पर स्थानीय पुलिस एवं आबकारी विभाग की नजर उन तक नहीं पहुंच पा रही है। 

टीम में आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार रावत, आलोक सिंह, विजय, गुलाब पत्ती के अलावा राजगढ़ थाना पुलिस की टीम भी शामिल रहे।

आनंद अमित को मिला साहित्य संवर्धन संस्थान, जसरा प्रयागराज का जीआर प्रजापति साहित्य सम्मान

मिर्ज़ापुर। आनंद अमित को साहित्य संवर्धन संस्थान जसरा-प्रयागराज (रजि०) के तत्वावधान में आयोजित जसरा साहित्य महोत्सव 2024 में जी. आर. प्रजापति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मंचासीन मुख्य अतिथि : डॉ० शिव गोपाल मिश्र, प्रधानमंत्री विज्ञान परिषद प्रयाग, विशिष्ट अतिथि : डॉ० के० बी० पाण्डेय, अवकाश प्राप्त अध्यक्ष-लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश, डॉ० एम० गोविन्द राजन, हिन्दी तमिल विद्वान (चेन्नई एवं प्रयागराज), डॉ० दयाराम मौर्य 'रत्न', वरिष्ठ साहित्यकार एवं संरक्षक 'नई आवाज़' पत्रिका, डॉ० शिवशंकर मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी, जनता महा. अजीतमल, औरैया व अध्यक्षता कर रहे सन्त सत्यानन्द त्यागी, कबीर आश्रम, करमा-प्रयागराज और रामलखन प्रतापगढ़ी ने प्रदान किया। कार्यक्रम स्थल पर पुस्तक बिक्री स्टाल, वर्मी कम्पोस्ट प्रदर्शनी, कला प्रदर्शनी तथा मधुमक्खी पालन प्रदर्शनी भी लगाई गयी थी। कार्यक्रम का संचालन लखन प्रतापगढ़ी और शंकर लाल मंजूर ने संयुक्त रूप से किया।

आनंद अमित को यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया। आनंद अमित मिर्ज़ापुर में सात वर्षों से कार्यरत हैं। इनकी पाँच पुस्तकें- 1.आनंद रस (काव्य संग्रह), 2. भोर के चिरई (भोजपुरी कविता संग्रह), 3. रेलवे फाटक (कहानी संग्रह) 4. गुलाब दूँ किसे-किसे (ग़ज़ल-संग्रह) 5. सुनकर मेरे गीत चले जाना (गीत-संग्रह) प्रकाशित हो चुकी हैं। इनकी रचनाएँ एक दर्जन से ज्यादा साझा संकलनों में संकलित हैं साथ ही कई पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं। इन्होंने कई पुस्तकों का सम्पादन किया है और भूमिकाएं भी लिखी हैं।

आनंद अमित को मिर्जापुर के साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, अधिदर्शक, डॉ रमाशंकर सिंह यादव, डॉ सुधा सिंह, नंदिनी वर्मा, अरविंद अवस्थी, शुभम श्रीवास्तव ओम, मुहिब मिर्जापुरी, हसन जौनपुरी, केदारनाथ सविता, डॉ अनुराधा ओस, अनिल यादव, इला जायसवाल, सारिका चौरसिया, अमरनाथ सिंह, आनंद केसरी, सृष्टि राज, पूजा यादव और समाजसेवी संतोषी निषाद आदि ने बधाई दी है।

सोनभद्र की पहाड़ियों के मध्य मिला कंकाल, मची सनसनी

डाला, सोनभद्र। जिले के चोपन थाना अंतर्गत चिरौली गांव के पास पहाड़ियों के मध्य एक व्यक्ति का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। उसकी मौत कब और कैसे हुई है, वह कहां का रहने वाला है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

सूचना पर मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस कंकाल को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है। बताते चलें कि कुछ लोग पहाड़ी की तरफ गए थे जहां एक व्यक्ति का कंकाल दे वह दहल गए बाद में इसकी सूचना गांव के प्रधान को दी गई। दिन में 11 बजे ग्राम प्रधान चिरौली द्वारा फोन कर कंकाल मिलने की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर फौरन पुलिस पहुंच गई। मृतक के बदन पर फुल आस्तीन का कुर्ता, हाफ स्वेटर, चेक लूंगी पहने हुए, पास में टॉर्च, तंबाकू, एक कंबल एवं कुर्ते के जेब में कुछ दवा, रुपए 210 पड़े हुए थे। उक्त मृतक का शव कंकाल में बदल चुका है।

जहां पर कंकाल पड़ा था वहां से ठीक 100 मीटर की ऊंचाई की पहाड़ी है। ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक खड़ी पहाड़ी से गिर गया होगा और गंभीर रूप से चोटिल हो गया होगा, मदद न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई होगी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पहचान कराने का प्रयास किया परंतु अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करा कर शव को मोर्चरी हाउस जिला चिकित्सालय लोढ़ी भेजा गया है।

डाॅ अम्बेडकर के 133वीं जंयती के अवसर पर मण्डलायुक्त ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

मीरजापुर 14 अप्रैल 2024- संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के 133वीं जंयती के अवसर पर आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि दी। आयुक्त कार्यालय सभागार में अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा डाॅ अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, तथा उनके व्यक्तित्व, कृतित्व के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला गया।

संयुक्त विकास आयुक्त कार्यालय में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र द्वारा डाॅ अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर मण्डलीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

अज्ञात ने सिगरेट पीकर गेहू के खेत में फेंका, गेहूं के खेत में लगी आग गेहूं की फसल जली


राजगढ़ मिर्जापुर/ राजगढ़ क्षेत्र के धनसिरीया गांव में वीरेंद्र सिंह के खेत में किसी अज्ञात ने सिगरेट पीकर गेहूं के खेत में फेंका। गेहूं की फसल को काटकर बोझा खेतो में रखा था।

अचानक आग लगने से एक बीघा गेंहू की फसल जली। जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12:00 के आसपास किसी अज्ञात ने सिगरेट पीकर गेहूं के खेत में फेंक कर चला गया और धीरे-धीरे गेहूं की फसल में आग लगी जिससे किसान को जब तक मालूम तथा तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय युवा समाजसेवी रिशु सिंह ने गेहूं की फसल को बुझाने के लिए अपनी समरसेबल का पानी खेतों में चला दिया जिससे अन्य खेतों में आग ना लग पाए।

आग को बुझाया गया इसके बाद मिट्टी पेड़ो टहनियां के सहारे ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। तब तक वीरेंद्र सिंह का लगभग एक बीघा का फसल जलकर राख हो गया जिससे किसानों के खाने के लाले पड़ रहे हैं। राजगढ़ क्षेत्र के इसी महीने में लगभग एक दर्जन से ज्यादा किसानों की फसल बिजली के शार्टसर्किट से आग लग चुकी है। लेकिन किसी भी किसान को अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है।

श्रद्धालुओं को पुलिस कर्मियों द्वारा सेवाभाव के साथ सुगम दर्शन कराया गया



मीरजापुर। चैत्र नवरात्रि षष्ठी दिवस पर मां विन्ध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आये श्रद्धालुओं को ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों द्वारा सेवाभाव के साथ सुगम दर्शन कराया गया।

विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नवरात्रि मेला-2024 के छठे दिन रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में मां विन्ध्यवासिनी, मां कालीखोह, मां अष्टभुजा का विभिन्न जनपदों, प्रदेशों एवं देश-विदेश से दर्शन पूजन करने आये वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुजन के साथ मीरजापुर पुलिस के ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों द्वारा विनम्र व्यवहार करते हुए सेवाभाव के साथ सहयोग कर पंक्तिबद्ध कराते हुए तथा वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांगजन का सेवाभाव के साथ सहयोग कर सुगमतापूर्ण दर्शन कराया जा रहा है।

इसी क्रम में महिलाओं, बच्चों एवं वृद्धजनों की सुरक्षा एवं सुगम दर्शन का विशेष ध्यान रखते हुए धाम सुरक्षा में अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सेवाभाव के साथ सहयोग कर सुगमतापूर्ण दर्शन कराया जा रहा है।

*जिलाधिकारी ने चैत्र नवरात्र मेला का किया निरीक्षण, साफ- सफाई का दिया निर्देश*

मिर्जापुर- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे नवरात्र मेला में दिन प्रतिदिन दर्शनार्थियो की बढ़ती भीड़ को देखते हुये उन्हे सुचारू ढंग से मां का दर्शन हो सकंे इसके लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मेला के चैथे दिन देर रात्रि में एवं पंचमी के दिन में पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को चुस्त दुरूस्त मेला ड्यूटी निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अधिकारी व पुलिसकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि दर्शानार्थी को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़ें।

चतुर्थी के दिन जिलाधिकारी ने गंगा नदी के किनारे विन्ध्याचल के सभी घाटो पर भ्रमण कर निरीक्षण किया इस दौरान उन्होने कोतवाली मार्ग पर और सफाई कराने के लिये सफाई कर्मियो को बढ़ाने का निर्देश अधिशाासी अधिकारी नगर पालिका को दिया। तत्पश्चात रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रूके हुये यात्रियों के लिये पेयजल, टिकट काउंटर, शौचालय आदि की जानकारी लेते हुये निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्य विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज में बनाये गये रैन बसेरा में पहुंचकर रूके हुये यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता कर जानकारी ली तथा वहां पर भी शौचालय, पेयजल व सस्ते दर पर लगाये गये जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पूड़ी सब्जी के स्टाल को भी देखा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने देर रात्रि में ही मोतिया तालाब, गेरूआ तालाब व अष्टभुजा पहाड़ी पर बने रैन बसेरा पर भी जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। गेरूआ तालाब के किनारे जाने वाले रास्ते त्रिकोण मार्ग की तरफ और लाइट बढ़ाने का निर्देश दिया।

आज नवरात्र के पंचमी के दिन भी जिलाधिकारी ने दोपहर में निकलकर मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर, कारीडोर परिसर, अष्टभुजा ऊपर एवं नीचे की तरफ भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान अष्टभुजा मन्दिर पर एक छोटी सी कन्या को देख जिलाधिकारी ने उसे चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया। लाइन में लगे यात्रियों से उनके होम जनपद तथा यहां की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि काफी दूर तक लाइन लगी है मन्दिर में यात्रियों को जल्दी-जल्दी दर्शन कर बाहर निकाला जाए ताकि सभी को दर्शन मिल सकें और काफी देर लाइन में न खड़ा होना पड़े। उन्होने अष्टभुजा के ऊपर प्याऊ का निरीक्षण कर प्याऊ पर खड़े कर्मियो को शुद्ध व ठण्डा पेयजल रखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी द्वारा तत्पश्चात कालीखोह मन्दिर पर जाकर प्याऊ तथा मार्ग में बने रैन बसेरा आदि का निरीक्षण करते हुये मन्दिर तथा मन्दिर पीछे त्रिकोण मार्ग जाने वाले रास्ते का भी निरीक्षण कर प्रकाश आदि व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। उन्होने जिला पंचायत विभाग के इंजीनियर को निर्देशित किया कि त्रिकोण मार्ग पर गेरूआ तालाब के आगे हेलीपैड के आस पास और लाइट बढ़ाया जाए ताकि त्रिकोण जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होने कल रविवार के अवकाश के दिन भीड़ होने की सम्भावना के दृष्टिगत तीनो मन्दिरों में चुस्त दुरूस्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

रोडवेज परिसर में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के क्रम में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा आने वाले श्रद्धालुओं को भी अपने मताधिकार के महत्व एवं मतदान करने के प्रति मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप विशाल कुमार के मार्ग निर्देशन में चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पहुंकर स्कूली बच्चों के द्वारा बनाये गये रंगोली व मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित चित्रकला स्लोगन, पोस्टर आदि को देखकर सराहना की गयी। कार्यक्रम में के0बी0कालेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा बहुत ही आकर्षक मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में लोकगायक अमरनाथ शुक्ला व उनकी टीम के द्वारा मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत प्लस करने हेतु सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति गीतो के माध्यम से जागरूक करते हुये अपील की गयी। उन्होने अपने लोकगीत के माध्यम से आगामी एक जून को अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंचकर मतदान करने के प्रति संदेश दिया गया तो वही विभिन्न विकास खण्डो के ग्राम पंचायतो में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से सम्बन्धित रैली निकालकर एवं सांय को कैडिंल रैली निकालकर गांव में एक जून को अपना वोट अवश्य डालने के लिये लोगो से अपील किया गया। रोडवेज में आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

*विंध्यवासिनी मंदिर में यात्रियों संग धराया फर्जी पंडा, तीर्थ पुरोहितों ने किया पुलिस के हवाले*

मिर्जापुर- मां विंध्यवासिनी मंदिर पर यात्रियों को दर्शन के लिए ले जाते समय एक नकली पंडा को मंदिर पर ड्यूटी करते तीर्थ पुरोहितो पकड़ा। शनिवार को सुबह करीब नौ बजे से न्यू व्हीआईपी मार्ग से तीर्थ पुरोहितो वाली पंक्ति में एक व्यक्ति पंडा लोगों के लिए निर्धारित वेष भूषा में कुछ यात्रियों को लेकर मंदिर में जा रहा है, तभी ड्यूटी पर तैनात तीर्थ पुरोहित आशुतोष पाठक की नजर उस व्यक्ति पर पड़ी। उन्होंने उस व्यक्ति को टोका और अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा, तो वह व्यक्ति कई बहाने बनाने लगा।

मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर तीर्थ पुरोहितो ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया जहां उसकी शिनाख्त सोनू बिंद पुत्र कमला बिंद निवासी गोसाईपुरवा के रूप में हुई। पुलिस उसे कोतवाली ले गई। कोतवाल दया ओझा ने इस बात की पुष्टि की और यह भी बताया की उसे जेल भेजा जा रहा है।

नवरात्र के दौरान किसी भी बड़ी घटना से निपटने के लिए लिए भारी पुलिस बल के अलावा आतंकी निरोधी दस्ते की भी तैनाती की गई है। जिससे यह प्रतीत होता है की मेला को लेकर पुलिस प्रशासन काफी गंभीर है। ऐसे में पंडो के लिए निर्धारित ड्रेस कोड में अक्सर बाहरी श्रद्धालु भी देखे जाते है। आवश्यक है की मंदिर परिसर में ऐसे संदिग्धों की पहचान पत्र की सघन जांच पड़ताल हो अन्यथा किसी दिन इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।