2 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में चल रही तेज हवाओं के चलते सोमवार को ग्राम लुधौरा में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई, जिससे किसान शिवप्रसाद की 2 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मधुमक्खियों से बचने के लिए आग जलाई गई थी, चल रही तेज हवाओं से चिंगारी उड़ कर शिव प्रसाद के गेहूं के खेत में जा गिरी और कटने के लिए तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग लगने की सूचना पर भारी संख्या में जमा ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी हंसराज सिंह ने बताया कि, दमकल के पहुंचने से पूर्व ही आग पर ग्रामीणों के द्वारा काबू पा लिया गया था। पीड़ित किसान शिवप्रसाद ने बताया की लगभग ₹10000 मूल्य से अधिक का गेहूं जलकर राख हो गया है। पीड़ित किसान ने आग लगने की सूचना राजस्व विभाग को भी दे दी है।।
Apr 15 2024, 18:28