दिव्यांग बच्चों को समेकित शिक्षा विभाग के विशेष शिक्षकों द्वारा उन्हें अभ्यास करा कर प्रशिक्षित किया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर के द्वारा ग्राम पंचायत खैरुल्लापुर में शारीरिक रूप से पूर्णतया निशक्त दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा विभाग द्वारा उनके आवास पर ही विशेष शिक्षकों द्वारा उन्हें अभ्यास करा कर प्रशिक्षित किया गया। ज्ञातव्य है कि समेकित शिक्षा विभाग दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और योजनाएं संचालित कर दिव्यांग बच्चों को सीखने तथा पढ़ने लिखने के अवसर प्रदान कर रहा है।
इसी के तहत ग्राम पंचायत खैरूल्लापुर के मजरा ईरापुर में शारीरिक रूप से पूरी तरह से निशक्त बच्चों और उनके अभिभावकों को विशेष शिक्षकों द्वारा घर पर ही सीखने और दैनिक क्रियाओं को स्वयं से ही सम्पादित करने की आदत एवं अभ्यास दिव्यांग बच्चों को कराया गया। विशेष शिक्षक राजीव कुमार वर्मा तथा इंदू देवी ने बताया कि, शारीरिक रूप से पूरी तरह अक्षम बच्चों को उनके घर पर ही सीखने के अवसर प्रदान किया जाता है,साथ ही साथ ऐसे बच्चों के अभिभावकों को भी परामर्श तथा निर्देशन के साथ प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिससे अभिभावकों को ऐसे बच्चों को सिखाने में मदद मिलती है। संकुल शिक्षक अनवर अली ने इस मौके पर दिव्यांग बच्चों को प्राप्त करायी गयी शिक्षण अधिगम सामग्री किट को प्रयोग करने और उसके रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ।
Apr 15 2024, 16:34