मां कात्यायनी देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा रविवार को मां कात्यायनी देवी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। क्षेत्र के ग्राम केशरी गंज में नवरात्रि के अवसर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए पूतना वध ,कालिया नाग का मान मर्दन तथा गोवर्धन पूजा की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार अनाचार बढ़ता है तब तब भगवान पृथ्वी से अनाचार अत्याचार को खत्म करने के लिए अवतार लेते हैं।
अत्याचारी कंस के आतंक को समाप्त करने के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया था। कथा व्यास पंडित अखिलेश महाराजने कहा भगवान ने देव दुर्लभ शरीर आपको दिया है इसलिए आप सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलें और सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करें। इस पावन अवसर पर वृंदावन धामसे आए कलाकारों ने रात्रि वेला में रासलीला में भगवान की मनमोहक झांकियां का सजीव प्रदर्शन किया जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
Apr 14 2024, 18:26