गठित टीम ने छापे मार कर दो प्राइवेट अस्पतालों को सीज करने की कार्रवाई की
आरएन सिंह,बिसवां(सीतापुर)। नगर तथा आसपास के क्षेत्र में चल रहे अवैध अस्पतालों द्वारा मरीज के साथ ठगी करने की शिकायत पर गया प्रसाद मल्होत्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां के अधीक्षक अमित कपूर द्वारा गठित टीम ने छापे मार कर दो प्राइवेट अस्पतालों को सीज करने की कार्रवाई की है।
अधीक्षक डॉक्टर अमित कपूर ने बताया है टिकरा में स्थित निर्मला हॉस्पिटल तथा गुरुद्वारा रोड पर स्थित सीतापुर पॉलीक्लिनिक पर छापे मार कर छानबीन की गई इन अस्पतालों के मालिकों ने कार्यवाही के दौरान कोई भी कागज नहीं दिखा सके यही नहीं अस्पतालों में प्रतिबंधित दवाइयां भी बरामद हुई है दोनों चिकित्सालय को चीज करने की कार्रवाई की गई है टीम में राजेश वर्मा डॉक्टर मधुकर एम एम त्रिवेदी जोगेंद्र श्रीवास्तव शामिल थे गौर तलब है बिसवां में कस्बे के अंदर आज भी दर्जनों अबैध चिकित्सालय चल रहे हैं खास तौर से महिलाओं की डिलीवरी करने का यह चिकित्सालय काम करते हैं और कभी-कभी मरीजों को गलत दवाइयां दे देने के चलते उनकी जान भी चली जाती है चाहे वह महमूदाबाद रोड हो सीतापुर रोड पिक्चर हॉल लहरपुर रोड पर सड़क के किनारे दुकानों पर ग्लूकोज की बोतल लटकती हुई नजर आएगी।
ऐसा नहीं इनके विरुद्ध कई बार कार्यवाही भी की गई परंतु उनकी राजनीतिक क्षेत्र में लंबी पकड़ होने के बाद होने के कारण इन पर की गई कार्रवाई ठंडा बस्ते में बंद हो जाती है आज भी है यह हॉस्पिटल ग्रामीण क्षेत्र के आए हुए मरीज को ठगने के साथ ही उनके जान के साथ भी खिलवाड़ करते हैं।
Apr 14 2024, 17:00