डा, भीमराव अम्बेडकर की जयंती को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर(सीतापुर)। प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में भारत रत्न बाबा साहेब, डा, भीमराव अम्बेडकर की जयंती रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। अभिभावकों और छात्रों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया और गांव में प्रभात फेरी निकाली।
इस मौके पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने भारत के संविधान रचयिता भारत रत्न बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने और संचालन सरोज कुमार वर्मा ने किया।
इस मौके पर मौजूद अभिभावकों को संबोधित करते हुए संकुल शिक्षक अनवर अली ने कहा कि, वर्तमान समय में बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के विचार बहुत ही महत्वपूर्ण है, बाबा साहेब ने भारतीय संविधान में प्रत्येक व्यक्ति को समान अधिकार देकर पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है, वर्तमान समय में देश और समाज के सामने जो भी चुनौतियां हैं, उनका समाधान बाबा साहब के बताए हुए मार्ग पर चल कर ही प्राप्त किया जा सकता है इसलिए हम सब का यह कर्तव्य है कि, बाबा साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें ,जिससे देश और समाज का बेहतर विकास हो सके।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा, शिक्षक जुबेर वारिस, उमेश चन्द्र वर्मा, रामावती , विधालय प्रबंधन समिति के सदस्य गुलाली, देशराज, ज्ञानवती आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अभिभावक लल्ली देवी, मैनादेवी, सरला देवी, उमाशंकर, रामपाल, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
Apr 14 2024, 16:59