पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक अवैध हथियार किया बरामद
औरंगाबाद : लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिले की पुलिस और प्रशासन काफी सतर्क है। पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों और आपराधिक घटनाओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं पुलिस के इसमें सफलता भी हासिल हो रही है।
इसी कड़ी में जिले की गोह थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर पेमा गांव में छापेमारी कर एक अवैध हथियार बरामद किया है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि पेमा गांव निवासी रविंद्र दास हथियार के बल पर अवैध कार्य करता है। उक्त सूचना के आधार पर पीटीसी सियाराम मंडल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम में शामिल बल विमलेश कुमार सिंह, रामाशीष पासवान, राजकुमार मंडल, महिला सिपाही पिंकी व निक्की कुमारी के द्वारा उक्त गांव निवासी रविंद्र दास के घर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान आरोपित के घर के पश्चिम कमरे के छाजा से एक देसी बंदूक बरामद किया है।
थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पीटीसी सियाराम मंडल के बयान पर धारा आर्म्स एक्ट 25(1) ए बी एवं 26 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 79/24 दर्ज किया गया है। जिसमें पेमा गांव के रविन्द्र दास को आरोपित किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 14 2024, 11:01