औरंगाबाद में होगी योगी आदित्यनाथ की एंट्री, इस तारीख को भरेंगे हुंकार
औरंगाबाद : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 अप्रैल को औरंगाबाद आएंगे। वे एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। औरंगाबाद के जीटी रोड किनारे रतनुआ गांव के पास बने हेलीपैड पर उनका हेलीकाप्टर उतरेगा। हेलीपैड के पास ही सभा को संबोधित करेंगे।
योगी आदित्यनाथ के आगमन का समय 11.30 बजे हैं। 11.40 से 12.10 तक सभा को संबोधित करने का समय निर्धारित किया गया है। औरंगाबाद के बाद वे नवादा के अकबरपुर की सभा के लिए उड़ान भरेंगे। इसकी जानकारी भाजपा के चुनाव प्रबंधन एवं कार्यक्रम प्रभारी डा. राजेश कुमार वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी दी।
औरंगाबाद आगमन पर हेलीपैड के पास के प्रभारी पूर्व मुखिया मनीष पाठक और सभा स्थल प्रभारी रवि सिंह बनाए गए हैं। योगी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रत्याशी सांसद सुशील कुमार सिंह और जिला भाजपा कमेटी के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर तैयारी शुरू कर दी गई है।
गुरुवार को पुलिस बलों की एक टीम कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण। भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है। उनके आगमन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
रक्षामंत्री 14 अप्रैल को जमुई आएंगे
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 14 अप्रैल को जमुई आएंगे। यहां वे श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह राजनाथ सिंह ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की सभा सुबह 11:00 बजे होगी। वे सभा के माध्यम से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र




औरंगाबाद :- आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के आलोक में स्वीप कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

औरंगाबाद : बीते बुधवार केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिले के गुरारु में एनडीए प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। जहां कुछ युवाओं द्वारा उनका विरोध किया गया। युवाओं ने इस दौरान अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए। आपको बता दू की कल औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र के गुरारू में देश के गृह मंत्री अमित शाह एक जन सभा का संबोधन करने पहुंचे। जैसे ही अमित शाह का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड किया वैसे ही कुछ युवाओं की टोली ने बीजेपी मुर्दा बाद अमित शाह मुर्दाबाद और लालू यादव जिन्दाबादष तेजस्वी यादव जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। विरोध कर रहे युवाओं ने यह साफ कहा है की बिहार में गोवार की धरती पे स्वागत नही विरोध होगा। वायरल वीडियो में ,युवाओं के द्वारा यह कहा जा रहा कि जब बिहार के लोग गुजरात जाता है तो उसके साथ मारपीट किया जाता इतनाही नही बल्कि गुजरात में कई बिहारियो की हत्या भी कर दी गई है। हालांकि विरोध कर रहे युवाओं को पुलिस ने समझाने की भी कोशिस किया लेकिन युवा मानने को तैयार नही थे। युवाओं ने अमित शाह वापस जाव का नारा लगाते रहे। लेकिन वायरल वीडियो देखने से यह साफ तौर से जाहिर होता है की की यह विरोध किसी खास लोगो के द्वारा परियोजित किया गया था। औरंगाबाद से धीरेन्द्र



Apr 12 2024, 18:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
45.6k