लोकसभा चुनाव की तैयारी की सेक्टर पदाधिकारियों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश
औरंगाबाद : लोक सभा चुनाव की तैयारी को ले नगर भवन औरंगाबाद में औरंगाबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के टेकारी, गुरूआ तथा इमामगंज विधान सभा अंतर्गत प्रतिनियुक्ति सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। बैठक में तीनो विधान सभा क्षेत्र के 110 सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थें।
बताते चले कि गया जिले के इन तीनों विधान सभा क्षेत्र के सभी पोल्ड ईवीएम सचिदानंद सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद स्थित बज्र गृह में जमा होगा। बैठक में मौजूद सामान्य प्रेक्षक ने बताया कि अबतक आप लोगों ने अपने संबंधित मतदान केंद्रों का दौरा कर लिया होगा तथा इससे संबंधित सभी रिपोर्ट भी अपने सहायक निर्वाचन पदाधिकारी को सौप दी होगी। साथ ही प्रत्येक मतदान केंद्र के आस पास के कम से कम 10 व्यक्तियों का संपर्क नंबर भी प्राप्त कर लिए होंगे। अब से आपकी दूसरी भूमिका की शुरुआत होगी। कहा कि मतदान के एक दिन पहले सभी को रिजर्व ईवीएम दी जाएगी। मतदान दिवस पर उसका उपयोग खराब ईवीएम को बदलने में किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों से ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य एवं दायित्वों को पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने सेक्टर पदाधिकारियों को उनके मतदान दिवस के कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
इस अवसर पर मुख्य मास्टर प्रशिक्षक राजकुमार प्रसाद गुप्ता ने मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल, ईवीएम रिप्लेसमेंट, रिपोर्ट तैयार करने , मतदान समाप्ति के बाद के कार्यों के बारे में बताया।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Apr 12 2024, 18:07