/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz जिला मजिस्ट्रेट का ऑपरेशन माफिया कमर तोड़ लगातार जारी Balrampur
जिला मजिस्ट्रेट का ऑपरेशन माफिया कमर तोड़ लगातार जारी

बलरामपुर।जिलाधिकारी अरविन्द सिंह का माफियाओं के खिलाफ चलाया जा रहा ‘ऑपरेशन माफिया कमर तोड़’’ लगातार जारी है।

1.83 एकड़ सरकारी जमीन जो कि माफिया द्वारा किसान विद्यालय बागवानी के नाम दर्ज करा लिया गया था जिसे जिलाधिकारी के आदेश पर पुनः ग्राम सभा की नवीन परती जमीन में दर्ज करने की कार्यवाही की गई है।

मामला तहसील उतरौला अन्तर्गत ग्राम व परगना सादुल्ला नगर का है जहां पर ग्राम सभा की नवीन परती भूमि गाटा संख्या 1433 को आरिफ अनवर हाशमी पुत्र अब्दुल गफ्फार हाशमी निवासी सादुल्लाह नगर उतरौला ने सन 1987 व 1990 में जब उतरौला तहसील पूर्ववर्ती जनपद गोण्डा की तहसील थी उस समय चबकन्दी न्यायालय में कूट रचित दस्तावेज के सहारे फर्जी शपथपत्र पर चकबन्दी न्यायालय में फर्जी साक्ष्य के आधार पर अपने कालेज किसान विद्यालय सादुल्लाह नगर के नाम दर्ज कराकर खतौनी इनदराज कराली थी।

जबकि न्यायालय में शपथपत्र पर कूटरचित दस्तावेज देना और न्यायायल को गुमराह करके अपने पक्ष में लाभ लेना न्यायालयों (सिविल, राजस्व, चकबन्दी अथवा फौजदारी न्यायालय सभी) में समान प्रकार से अवमानना वाद CrPC की धारा-345 एवं कन्टेम्प्ट ऑफ कोर्ट के अधिनियम 1971 के तहत ग्राह्य करते हुए उच्च न्यायालय मेें स्वयं की अवमानना का वाद प्रचलित करने के लिए आख्या प्रेषित कर सकता है एवं अपने न्यायालय की अवमानना की कार्यवाही शुरू कर सकता है तथा ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध न्यायालय में शपथपत्र पर गलत साक्ष्य देने पर परजरी (झूठे साक्ष्य एवं गवाही देने) का मुकदमा प्रचलित किया जा सकता है।

बीते तीन माह पहले जिलाधिकारी को गोपनीय शिकायत मिली कि आरिफ अनवर हाशमी द्वारा ग्राम सभा की 1.83 एकड़ नवीन परती भूमि को अपने स्कूल के नाम गलत तरीके से दर्ज करा लिया गया है। यह तथ्य प्रकाश में आया कि माफियाओं द्वारा फर्जी शपथपत्र पर साक्ष्यों के सहारे न्यायालय को गुमराह करते हुए अपने पक्ष में निर्णय करा लेने का खेल सन् 1987 से प्रारम्भ किया गया और फर्जी एवं संगठित रूप से कई निर्णय अपने पक्ष में कराकर सरकारी एवं गैर सरकारी जमीनों को अपने नाम या अपने प्रतिनिधि के नाम करा लेने का काम किया गया।

जिलाधिकारी ने मामले की गोपनीय जांच पूर्ववर्ती जनपद गोण्डा एवं वर्तमान जनपद बलरामपुर से कराई तथा साक्ष्य जुटाए गये तो मामला सही पाया गया। जांच में पाया गया कि शिकायत एकदम सही है और आरिफ अनवार हाशमी ने ग्राम सभा की परती भूमि 1.83 एकड़ को कूट रचित तरीके से चकबन्दी न्यायालय में शपथपत्र पर गलत साक्ष्य, फर्जी दस्तावेज के आधार पर अपने विद्यालय किसान विद्यालय सादुल्ला नगर के नाम दर्ज करा लिया है।

गोपनीय जांच एवं साक्ष्यों के आधार पर जिलाधिकारी ने भूमाफियाओं के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के आदेश अपर जिलाधिकारी को दिये जिसके क्रम में उपसंचालक चकबन्दी/अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व के न्यायालय में इस प्रकरण में परिवाद दाखिल हुआ। न्यायिक प्रक्रिया एवं साक्ष्यों में यह सिद्ध हुआ कि फर्जी तरीके से स्कूल बागवानी के नाम दर्ज कराई गई जमीन राजस्व अभिलेखों में कभी भी विद्यालय के नाम नहीं थी तथा फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेशकीमती जमीन को हथिया लिया गया है। भूमाफिया द्वारा सन 1987 से यह फर्जीवाड़ा शुरू किया गया।

उपसंचालक चकबन्दी/अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ने पूर्व में निर्गत आदेश को साक्ष्यों के आधार पर निरस्त करते हुए पुनः 08 अप्रैल 2024 को ग्राम सभा की सरकारी नवीन परती जमीन के रूप में दर्ज करने का आदेश पारित कर दिया जिसके बाद यह जमीन पुनः सरकार/ग्राम सभा के खाते में नवीन परती के रूप में खतौनी में आज दर्ज हो गई है। इस प्रकार जिलाधिकारी द्वारा गोपनीय सूचनाओं, गोपनीय जांच एवं सूचनाओं के आधार पर पुराने भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्यवाही का सिलसिला जारी है।

जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेटों, पुलिस अधिकारियों एवं वन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि भूमािफया, वन माफिया या अन्य किसी भी प्रकार के माफिया हों, किसी को भी कतई शरण नहीं दी जाएगी। उन्होनें कहा है कि राजस्व, पुलिस विभाग व वन विभाग के अधिकारी समस्त सम्बन्धित न्यायालय में लम्बित प्रकरणों में यदि प्रभावी पैरवी नहीं करायेगें या अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उनकी भी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी।

तुलसीपुर तहसील पचपेड़वा हरखडी अनपढ़ वृद्ध से जमानत के नाम पर धोखे से नशा करा करवा ली जमीन बैनामा

जय सिंह,बलरामपुर ।थाना क्षेत्र पचपेड़वा के ग्राम पंचायत हरखड़ी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें बूढ़े अनपढ़ व्यक्ति इब्नेसेन पुत्र कललू निवासी हरखड़ी के साथ धोखाधड़ी कर उसी गांव के रहने वाले विपक्षी राजमन पुत्र चिंके और दुर्गा प्रसाद पुत्र कन्हैया गुप्ता के द्वारा प्रार्थी से विश्वासघात करते हुए उनको यह कहकर की 107/16 की जमानत करवाना है उनको तुलसीपुर लाकर और चाय पिलाने के बहाने नशीला वस्तु खिला कर जब वह अपने होश में नही होता कूट रचित ढंग से जमीन का बैनामा करवा जाता है।

इसमें राजमन पुत्र चिंके, दुर्गा प्रसाद पुत्र कन्हैयालाल गुप्त और मंजूर अहमद खान पुत्र खलील अहमद निबासी खदगौरा तुलसीपुर के द्वारा धोखे से कूटरचना कर प्रार्थी के जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करवाया जिसका गाटा संख्या 205/1/226 है जिसमें से ,0140 हेक्टेयर जमीन को बिना विक्रय मूल्य दिए धोखे से विक्रय मूल्य 20,000 बता बैनामा करवा लिया और जिसकी जानकारी घर आने के बाद बताई गई है।

हम ने तुम्हारा जमीन बैनामा करवा लिया है की जानकारी होती है जिसकी कीमत 5 लाख के आसपास बताई जा रही है इसको लेकर पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना से लेकर तहसील तुलसीपुर तक में संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है और न्याय की फरियाद की है लेकिन अब तक न्याय नही मिला। जिसको लेकर बलरामपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी केशव कुमार को शिकायत पत्र देते हुए सारे मामले से अवगत करा न्याय की गोहार लगाई है जिसमे न्याय दिलवाने के आश्वासन की बात सामने आरही।

अब देखना यह होगा कि प्रार्थी को न्याय मिलता है या ऐसे ही दबंग के द्वारा गरीबों की भूमि हड़पने का खेल चलता रहे गा।

नेपाल से भारत के कोयलावास बॉर्डर पर की गई पीर रतन नाथ फूल मालाओं से स्वागत

जय सिंह, बलरामपुर।तुलसीपुर देवीपाटन में चल रहे नवरात्रि पूजा के अंतर्गत पंचमी को मित्र राष्ट्र नेपाल से आते हैं पीर रतन नाथ जिनका स्वागत कोयलावास मैं कर जनकपुर के लिए प्रस्थान किया गया जहां से पंचमी को प्रातः देवीपाटन मंदिर पधारेंगे वीर रतन नाथ महंत देवीपाटन मंदिर पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ के निर्देशन में हजारों कार्यकर्ताओं ने भारत नेपाल सीमा के कोयलावास बॉर्डर पर पहुंचकर फूल मालाओं से स्वागत कर जयकारे लगाए।

वीर रतन नाथ पत्र देवता सेवा समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता सुमित की कोषाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष किन्नर समाज मीना किन्नर उपाध्यक्ष विकास सोनी विवेक मोदनवाल महामंत्री मनोज सोनी मंत्री रजत सोनी मीडिया प्रभारी अमित कसौधन सदस्य विश्वास गुप्ता अरविंद गुप्ता जितेंद्र सोनी रंजीत अग्रहरि रोहित जायसवाल इंद्रदेव गुप्ता अंकित कसौधन प्रमोद कसौधन दीपक अग्रहरि सहित सदस्य के सभी पदाधिकारी व सदस्य पीर रतन नाथ के स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोगों के साथ बॉर्डर पर पहुंचे तथा शोभा यात्रा को जनकपुर मंदिर तक पहुंचाया गया जो पंचमी को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार देवीपाटन मंदिर शोभा यात्रा के साथ में नगर में होते हुए देवीपाटन पहुंचेंगे।

हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का शुभारंभ

बलरामपुर। तुलसीपुर जरवा रोड पर जनकपुर में श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में पूर्व वर्षों के भांति चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर हरिका रविंद्र नागेश्वर सेवा फाउण्डेशन द्वारा आयोजित नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के आयोजक आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने कथा शुभारम्भ किया।

उन्होंने बताया कि पौराणिक एंव ऐतिहासिक क्रमानुसार चौघड़ा दांग राज्य नेपाल से योगी गोरखनाथ जी के प्रिय शिष्य योगी पीर रतननाथ जी की शोभा यात्रा भारत एंव नेपाल राज्य के पुरातन पौराणिक एंव धार्मिक संबंधों की कड़ी में शक्तिपीठ देवीपाटन में चैत्र नवरात्रि तिथि पंचमी को अनादि काल से जनकपुर स्थिति पीर रत्ननाथ जी के आगमन पर जनकपुर आगमन होता है और भव्य यात्रा का भव्य स्वागत नगरवासियों द्वारा किया जाता है।श्री गोरक्ष पीठाधीश्वर एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्ररेणा से देवीपाटन पीठाधीश्वर महंथ योगी मिथिलेश नाथ जी महराज के संयोजन में श्रीराम कथा के उपासक प्रेम मूर्ति युवा संत सर्वेश जी महराज के श्री मुख से की गायन किया जा रहा है।

श्रीराम कथा के शुभारंभ पर हजारों महिलाएं कलशयात्रा में हुई शामिल

तुलसीपुर। जनकपुर स्थित श्री मुक्तेश्वर नाथ महादेव मंदिर में गत वर्षो की भांति इस नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री राम कथा का आयोजन चेयरमेन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रथम दिवस परम पूज्य महंत मिथलेश नाथ योगी द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर हजारों माताओं बहनों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

जिसका नेतृत्व युवा संत सर्वेश जी महराज ने किया। 09 दिनों तक सायं छ बजे से रात्रि दस बजे तक श्रीराम कथा उसके बाद भंडारे का आयोज किया गया है।इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह,सुजीत शर्मा,गौरव मिश्र आदि सैकडों लोगों ने भाग लिया।

क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा अग्रवाल सभा बलरामपुर को सम्मानित किया गया

बलरामपुर, क्रांतिकारी विचार मंच द्वारा अग्रवाल सभा, बलरामपुर को कल अवध पैलेस, टेढ़ी बाजार स्थित बैंक्वेट हॉल में एक भव्य समारोह में श्री महाराजा अग्रसेन रसोई को सफलतापूर्वक चलाए जाने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान श्री राम जन्मभूमि के विजयी पक्षकार बाबू राजेंद्र सिंह एवं आदर्श नगर पालिका परिषद, बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के करकमलों द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महामंत्री डॉ तुलशीष दूबे द्वारा किया गया।

इस सम्मान को अग्रवाल सभा बलरामपुर के लिए सहसचिव विनोद बंसल, कार्यकारिणी सदस्य निर्मल अग्रवाल एवं शुभम बंसल द्वारा प्राप्त किया गया।

श्री महाराजा अग्रसेन रसोई बलरामपुर में अग्रवाल भवन के मुख्य द्वार पर लगातार साप्ताहिक रूप से 15 अगस्त 2020 से आयोजित की जा रही है। अन्य संस्थाओं द्वारा भी पूर्व में श्री महाराजा अग्रसेन रसोई के सफलतम आयोजन के लिए अग्रवाल सभा को सम्मानित किया जा चुका है।

इस सम्मान के लिए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष निष्काम गुप्ता, उपाध्यक्ष द्वय अशोक गुप्ता व सुशील हमीरवासिया, सचिव मनीष तुलस्यान, सहसचिव आलोक अग्रवाल सहित समस्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने रसोई कमेटी व सदस्यों को बधाई दी है, साथ ही क्रांतिकारी विचार मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।

*स्वतंत्र, निष्पक्ष लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रिंटिंग प्रेस पर भी रहेगी प्रशासन की नजर*

बलरामपुर।डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने हेतु प्रशासन की कड़ी नजर प्रिंटिंग प्रेस पर भी रहेगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों द्वारा पंपलेट, बैनर पोस्टर आदि राजनीतिक प्रचार सामग्री के मुद्रण पर नियंत्रण रखने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के तहत प्रिंटिंग प्रेस के लिए कई अनिवार्य शर्तें निर्धारित की गई है। जिसके तहत सभी प्रिंटिंग प्रेस स्वामियों को निर्वाचन संबंधी किसी भी सामग्री पर मुद्रक एवं प्रकाशक का नाम व पता तथा मुद्रित प्रतियों की कुल संख्या अनिवार्य रूप से प्रथम पृष्ठ पर मुद्रित किया जाना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि कोई भी प्रिंटिंग प्रेस किसी निर्वाचन पंपलेट अथवा पोस्टर का मुद्रण तभी करेगा जब प्रकाशक की पहचान की घोषणा स्वय द्वारा हस्ताक्षरित तथा दो व्यक्ति जो प्रकाशक को व्यक्तिगत रूप से जानते हो द्वारा सत्यापित हो तथा प्रकाशन सामग्री में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वाला कोई बिंदु नहीं होना चाहिए।

प्रिंटिंग प्रेस स्वामी मुद्रित सभी निर्वाचन सामग्री चार प्रतियों में प्रकाशन के तीन दिनों के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे। इसमें किसी प्रकार की शिथलता क्षम्य नहीं होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कड़े निर्देश दिए की प्रिंटिंग प्रेसों में निर्वाचन प्रचार सामग्री से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी, जिसमे प्रिंटिंग प्रेस का लाइसेंस रद्द किए जाने की कार्यवाही भी शामिल होगी।

पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनरो का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

बलरामपुर।लोकसभा निर्वाचन एवं गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कर जाने हेतु प्रशासन की सभी तैयारियां पूरे जोरों के साथ आगे बढ़ रही है।

इसी के क्रम में डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 60 मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ।

सभी मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय को वोटिंग की बारीकियां के बारे में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

मास्टरट्रेनर ने पूरे मनोयोग एवं बारीकी से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उन्हें ईवीएम एवं वीवीपैट की बारीकियों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। यदि किसी प्रकार का कंफ्यूजन है तो बिना किसी संकोच के उसे दूर ले। डीडीओ गिरीश चंद्र पाठक,पीडी सीपी श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भजन गायिका सोनी अरोडा ने बहुत ही अच्छे-अच्छे बाबा गंगाराम जी का भजन सुनाया

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर में बाबा गंगाराम सेवा समिति के तत्वावधान में अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन भगवतीगंज में बाबा गंगाराम का पंचदेव मंदिर झूंझुनूं जैसा सजाया गया जिसमें बाबा गंगाराम एवं भक्त देवकीनंदन तथा गायत्री माता की तस्वीर सजाई गई समिति के अध्यक्ष महेश अग्रवाल जी एवं समिति के सदस्य परिवारों ने पूजन कर ज्योति प्रज्ज्वलित की भजन गायिका सोनी अरोडा़ कोलकाता ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी कोलकता से आए भजन गायक नवीन जोशी,भजन गायक पवन शर्मा ने बहुत ही अच्छे-अच्छे बाबा गंगाराम जी का भजन सुनाया।

जिसमें कोलकाता द्वारा मशहूर नृत्य नाटिका मिलन दा एण्ड पार्टी ने बाबा गंगाराम के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां प्रस्तुत कीं इस दौरान बाबा गंगाराम के विभिन्न अवतारों की सजीव झांकियों को देख लोग खुशी से झूमने लगे समारोह में मेरा बाबा बड़ा प्यारा है,अमृत बरस रहा है बाबा गंगाराम के दरबार में.भजन गायक नवीन जोशी कोलकाता से आए भजन गायक और भजन गायिकाएं सोनी अरोड़ा बाबा गंगाराम की महिमा से जुड़े भजन गा रहे थे सांचा तेरा धाम है बाबा गंगाराम देवकीनंदन जैसा भक्त नहीं देखा सहित अनेक भजन सुना युवतियां और महिलाएं झूम रही थी सभी बाबा का पूजन वंदन कर रहे थे।

जिसमें समिति के संरक्षक देवीकांन्त अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,अध्यक्ष महेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष अनूप सर्राफ, मंत्री अजय अग्रवाल,उप मंत्री अभिषेक अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुरेंन्द्र अग्रवाल,प्रमोद चौधरी, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर, मूलचंद अग्रवाल,हरिओम माहेश्वरी,मनीष कुमार तुलस्यान अशोक माहेश्वरी,दीपक अग्रवाल सत्य प्रकाश अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,मोहित तुलस्यान,अनूप सिंघल,सुनील गुप्ता व महिलाओं में,सविता सिंह,झूमा सिह,गुड़िया गुप्ता कंचन गुप्ता,रितु अग्रवाल सीमा अग्रवाल,पूनम चौधरी,श्वेता अग्रवाल,बबीता अग्रवाल,रितु अग्रवाल,रूपा अग्रवाल,ममता नीतू अग्रवाल,सौम्या अग्रवाल जयोत्यना शुक्ला पिंकी,अनीता अग्रवाल,उषा अग्रवाल,रजनी अग्रवाल,रती अग्रवाल संगीता अग्रवाल,सुनीता मिश्रा,प्रतिभा श्रीवास्तव,आदि कई हजारों की संख्या में लोग भंडारे का प्रसाद पाये।

देवीपाटन मंदिर की महिमा है अपरंपार, जानिये पूरी कहानी

बलरामपुर । हिमालय की तलहटी पर सीरिया नदी के तट पर बस देवी पाटन गांव जहां मां सती का वाम स्कंदपट वस्त्र सहित गिरा था वहां पर आदिशक्ति मां पार्टी श्रीदेवी का भव्य मंदिर आज विराजमान है। जन्म श्रुति है कि देवीपाटन में मां सती जी का वाम स्कंध पट वस्त्र सहित गिरा था जहां-जहां सती जी के अंग गिरे वहां-वहां देवी माता के मंदिर स्थापित हो गए देवीपाटन मंदिर गुरु गोरखनाथ गोरखपुर से संचालित हो रहा है वहां के पीठाधीश्वर महंत तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा है। जन चर्चा है कि समय-समय पर देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर का राजतिलक चैत्र रामनवमी में गोरखपुर द्वारा किया जाता है।

एक जैन श्रुति और है कि यहां त्रेता युग में माता सिता का पातालगमन भी हुआ था और मुस्लिम शासक द्वारा अपने सिपहसालार मीर समर को आदेश दिया गया था तो अमीर समर ने मंदिर के गर्भ गृह में बांस ज्यों ही डाला त्यों ही उसमें एक मधुमक्खियां का झुंड निकला और मर्द बाकियों के डांस से आमिर समर की मृत्यु हो गई ‌।

इसमें एक और जैन श्रुति है कि 1857 की लड़ाई में तुलसीपुर की रानी ईश्वरी देवी अंग्रेजों से लड़ने के लिए अपने दूध में बच्चों को लेकर इसे गर्भ ग्रह से लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क जाकर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ने में अपने प्राणों के निछावर कर दिया।

आज देवीपाटन मंदिर की दिशा दशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है पर्यटन मंत्रालय इको पर्यटन घोषित कर चुका है वैसे तो मंदिर प्रशासन द्वारा यात्रियों को आने जाने के लिए उच्च सुविधाओं का व्यवस्था सुनिश्चित करता है।चैत्र रामनवमी के मौके पर जहां देवीपाटन मंदिर परिसर में आदिकाल से एक माह का मेला लगता है दूर-दराज से लोग आते हैं देश-विदेश की दुकान आती हैं मेला थिएटर सर्कस इतिहास वगैरा का जमावड़ा रहता है तथा लाखों श्रद्धालु मां देवी पाटन मंदिर के प्रांगण में मां का आशीर्वाद लेने विभिन्न प्रकार की पूजा अर्चन करते हैं और अपनी मुरादे पूरी मिन्नतें माताजी से मानते हैं।पड़ोसी देश नेपाल से पीर रतन नाथ की यात्रा पंचमी के दिन तुलसीपुर क्षेत्र में पहुंचती है जहां नवमी तक माता के साथ पीर रतन नाथ की भी पूजा होती है जो जो भारत और नेपाल की मित्रता का बना हुआ है।