तुलसीपुर तहसील पचपेड़वा हरखडी अनपढ़ वृद्ध से जमानत के नाम पर धोखे से नशा करा करवा ली जमीन बैनामा
जय सिंह,बलरामपुर ।थाना क्षेत्र पचपेड़वा के ग्राम पंचायत हरखड़ी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें बूढ़े अनपढ़ व्यक्ति इब्नेसेन पुत्र कललू निवासी हरखड़ी के साथ धोखाधड़ी कर उसी गांव के रहने वाले विपक्षी राजमन पुत्र चिंके और दुर्गा प्रसाद पुत्र कन्हैया गुप्ता के द्वारा प्रार्थी से विश्वासघात करते हुए उनको यह कहकर की 107/16 की जमानत करवाना है उनको तुलसीपुर लाकर और चाय पिलाने के बहाने नशीला वस्तु खिला कर जब वह अपने होश में नही होता कूट रचित ढंग से जमीन का बैनामा करवा जाता है।
इसमें राजमन पुत्र चिंके, दुर्गा प्रसाद पुत्र कन्हैयालाल गुप्त और मंजूर अहमद खान पुत्र खलील अहमद निबासी खदगौरा तुलसीपुर के द्वारा धोखे से कूटरचना कर प्रार्थी के जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करवाया जिसका गाटा संख्या 205/1/226 है जिसमें से ,0140 हेक्टेयर जमीन को बिना विक्रय मूल्य दिए धोखे से विक्रय मूल्य 20,000 बता बैनामा करवा लिया और जिसकी जानकारी घर आने के बाद बताई गई है।
हम ने तुम्हारा जमीन बैनामा करवा लिया है की जानकारी होती है जिसकी कीमत 5 लाख के आसपास बताई जा रही है इसको लेकर पीड़ित परिवार ने स्थानीय थाना से लेकर तहसील तुलसीपुर तक में संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है और न्याय की फरियाद की है लेकिन अब तक न्याय नही मिला। जिसको लेकर बलरामपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी केशव कुमार को शिकायत पत्र देते हुए सारे मामले से अवगत करा न्याय की गोहार लगाई है जिसमे न्याय दिलवाने के आश्वासन की बात सामने आरही।
अब देखना यह होगा कि प्रार्थी को न्याय मिलता है या ऐसे ही दबंग के द्वारा गरीबों की भूमि हड़पने का खेल चलता रहे गा।
Apr 12 2024, 15:44