ईद का चांद आया नजर, बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी ईद
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। ईद का चांद आया नजर, बृहस्पतिवार को मनाई जाएगी ईद।
मुस्लिम मान्यता के अनुसार चांद देखकर ही रमजान का महीना शुरू होता है और चांद देखकर ही रमजान का महीना समाप्त होता है। रमजान का माह
समाप्ति होने के बाद ईद का पर्व का पर्व आता है जिसे दुनिया भर के मुसलमान भारी खुशियों और हर्षोल्लास के साथ ईद के तौर पर मनाते हैं।
ईद पर लोग नए-नए कपड़े पहन कर ईद की नमाज अदा करते हैं और एक दूसरे से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद देते हैं तथा सेवइयां खिलाते हैं।
ईद के मद्दे नज़र नगर के मुख्य मार्ग शहर बाजार से मजाशाह चौराहे तक मार्केट में भारी भीड़ देखने को मिली,कपड़े की दुकान, जूते चप्पल की दुकान, चूड़ियों की दुकान आदि पर लोगों की अधिकांश भीड़ देखने को मिली।
इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने त्योहार के मद्दे नज़र भीड़ को देखते हुए मुख्य मार्ग के दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात कर दिया। नगर में स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज बृहस्पतिवार को सुबह 9:00 बजे अदा की जाएगी उक्त जानकारी ईदगाह के पेश इमाम मुफ्ती अब्दुर्रहमान ने दी।
ईदगाह पर ईद की नमाज मुफ्ती अब्दुर्रहमान अदा कराएंगे।
Apr 11 2024, 14:30