नवादा में ट्रैक्टर के धक्के से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
नवादा : जिले में ट्रैक्टर क़े चपेट में आने से मोटरसाईकिल सवार एक युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज क़े लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। इलाज क़े दौरान युवक की मौत हो गयी।
आपको बता दें कि करीब 10 बजे दिन में कोनिबर पांडेयबिगहा पथ पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक युवक को धक्का मार दिया। धक्का लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन फानन में आसपास के लोगों एवं स्वजनों ने घायल युवक को नरहट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां स्थिति गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर ईलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया।
नरहट अस्पताल से रेफर होने के बाद स्वजनों ने नवादा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि युवक की स्थिति काफी दयनीय था जिसको लेकर परिजनों ने सदर अस्पताल न ले जाकर बेहतर इलाज क़े लिए एक निजी हॉस्पिटल ले गया। जहां अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान जिले क़े नरहट थानाक्षेत्र क़े पतरौल गांव निवासी करुण चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के भाई पंजाबी चौधरी ने बताया कि मेरा भाई अपने ससुराल पवई गांव से मोटरसाईकिल से लौट रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर से दुर्घटना में भाई घायल हो गया। जिसे हमलोगों ने सरकारी अस्पताल से रेफर होने क़े बाद बेहतर इलाज क़े लिए नवादा क़े निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान नवादा में ही इसकी मौत हो गई।
दुर्घटना क़े बाद ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है। वहीं दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया था।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने बताया कि घायल युवक की मौत की जानकारी क़े बाद पुलिस पदाधिकारी को भेज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया फिर शव क़ो परिजनों क़ो सौंप दिया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Apr 11 2024, 12:18