श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जहां विभिन्न देवी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के साथ श्रीमद् भागवत कथा, रासलीला का आयोजन किया जा रहा है ।
वहीं श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर अपने-अपने घरों में कलश स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। नगर के पुर्विन देवी मंदिर पर श्रद्धालुओं द्वारा देवी मां की पूजा अर्चना की जा रही है वहीं रात्रि बेला में मां के विभिन्न स्वरूपों की झांकियों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर केसरीगंज पर जय माता दी युवा जागरण समिति के तथावधान में श्रीमद् भागवत कथा और वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। नवरात्रि की पावन अवसर पर कथा व्यास पंडित अखिलेश महराज ने श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में भागवत महात्म का वर्णन किया उन्होंने कहा कि जब व्यक्तियों के करोड़ो पुण्य एक जगह एकत्रित होते है तब भागवत सुनने का परम सौभाग्य प्राप्त होता है।
इस मौके पर उन्होंने भक्ति, ज्ञान, वैराग्य के विषय का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा तुरंत फल दायिनी है। देवी मंदिर प्रांगण में रात्रि बेला में वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहन सुंदर सजीव चित्रण किया जिसे देखकर उपस्थिति श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे।
Apr 10 2024, 17:43