/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz अपराध गोष्ठी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित Gonda
अपराध गोष्ठी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी ।

जनपद में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं का तकनीकी व मैनुअल साक्ष्य के आधार पर सफल अनावरण/खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एसओजी/सर्विलांस टीम तथा विगत माह में साइबर सेल द्वारा साइबर फ्राॅड के शिकार 12 पीड़ितों के 5,79,344/- रूपए वापस दिलाने एवं एन0सी0आर0बी0 पोर्टल पर 10,79,940/- रूपये होल्ड कराने पर पीड़ित द्वारा उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।

जनपद के विभिन्न पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों/दायित्वों का भलीभाति निर्वहन करने एवं पीड़ितों को समयबद्ध न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिनका विवरण निम्नवत है-

01. प्र0नि0 करनैलगंज निर्भय नारायण सिंह।

02. अ0प्र0नि0 शम्भू सिंह थाना कर्नलगंज

02. प्रभारी एस0ओ0जी0 सर्वजीत गुप्ता।

03. प्रभारी सर्विलांस सुनील सिंह।

04. प्रभारी साइबर सेल शादाब आलम

05. उ0नि0 आलोक राय।

06. उ0नि0 आशीष वर्मा।

07. उ0नि0 श्री रामप्रकाश चन्द्र।

08. उ0नि0 भानू प्रताप।

09. उ0नि0 शम्भू सिंह।

10. उ0नि0 जितेन्द्र वर्मा।

11. उ0नि0 सरफराज खान।

12. हे0का0 अमित पाठक।

13. हे0का0 राजू सिंह।

14. हे0का0 हृदय नारायण दीक्षित।

15. हे0का0 अरूण कुमार।

16. हे0का0 रणधीर सिंह।

17. हे0का0 रवि कुमार।

18. का0 आदित्य पाल।

19. का0 अमितेश सिंह।

20. का0 अशुमन पाण्डेय।

21. का0 हरिओम टण्डन।

सराहनीय कार्य के लिए जनपद की दो महिला आरक्षियों को प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र

गोण्डा। जनपद गोण्डा के थाना कोतवाली नगर में तैनात महिला आरक्षी सीमा वर्मा द्वारा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करते हुए चार अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाया गया तथा महिला हेल्पडेस्क में कार्यरत रहकर महिला फरियादियों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण कराया गया तथा थाना छपिया में तैनात महिला आरक्षी ममता राज द्वारा मिशन शक्ति के तहत थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया ।

जगह जगह चौपाल लगाकर व गांव/वार्डो में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उ0प्र0 द्वारा उक्त दोनों महिला आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । तदोपरांत 09.04.2024 को हुई पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा उक्त दोनों महिला आरक्षियों को उत्साहर्द्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है।

दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर, फैजाबाद रेफर

गोण्डा।मसकनवां-चौरी सिकंदरपुर मार्ग पर प्रेमधन इन्टर कालेज मसकनवां के सामने दो बाइको की आमने सामने की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर होने पर फैजाबाद के लिए भेजा गया है।

बताते चले थाना छपिया अन्तर्गत मसकनवां-चौरी सिकंदरपुर मार्ग पर प्रेमधन इन्टर कालेज मसकनवां के सामने दो मंगलवार देर रात दो बाइक सवार युवक की आमने सामने की भिड़ंत हो गयी। जिसमे गौरव वर्मा 22निवासी पटखौली गांव जो मसकनवा बाजार किसी कार्य बस आ रहा था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

दूसरा बाइक सवार युवक बृजेन्द्र पुत्र रामचन्द्र 23, जो मसकनवां से गांव सुकरौली थाना परशुरामपुर बस्ती अपने घर जा रहा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए फैजाबाद भेजा गया है।दुर्घटना की खबर फैलते ही बगल गांव पटखौली से मृतक के परिजन सहित तमाम लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुंची थाना छपिया पुलिस भारी जमा भीड को हटाने के प्रयास मे जुटी हुई है। परिजन पुलिस को शव ले जाने का विरोध कर रहे पुलिस परिजनो को समझाने में जुटी हुई है।

थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कृष्ण गोपाल राय ने बताया है की दो बाइक सवार की आमने-सामाने की टक्कर मे एक युवक की मौत हो गई दूसरा बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने पर फैजाबाद रेफर किया गया है मृतक युवक का शव कब्जे मे लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने वितरित की पुस्तकें

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में मंगलवार को पुस्तकें वितरित की गयी। इस मौके खण्ड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।

नए शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के साथ पठन पाठन भी प्रारम्भ हो गया। छात्रों को नए पाठ्यक्रम की पुस्तकें भी शाशन द्वारा समय से उपलब्ध करा दी गयी हैं। मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रभूषण पाण्डेय ने क्षेत्र के इंदरपुर के प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को नवीन पुस्तकें वितरित की।

उन्होंने बच्चों की उपस्थिति अच्छी हो इसके लिए शिक्षकों को बेहतर प्रयास के लिए निर्देशित किया। सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर आयी सीडीओ ने भी तुलसीपुर, विश्नोहरपुर व चौखड़िया में छात्रों को पुस्तकें वितरित की थी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, सोनी सिंह, बसंत पाण्डेय, प्रीति चतुर्वेदी, रागिनी सिंह, धर्मेंद्र तिवारी सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हुआ अभिनंदन, कार्यकर्ताओं ने रगड़गंज चौराहे पर किया स्वागत

तरबगंज (गोंडा) । कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का हुआ जोरदार अभिनंदन

कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह का रगड़गंज चौराहे पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय जनता ने माला पहनकर जोरदार स्वागत किया।

स्वागत से अभिभूत होकर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मोदी - योगी की डबल इंजन सरकार सभी क्षेत्रों में अद्वितीय कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने सड़कों बिजली, आवास, पेयजल तथा स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाकर लोगों का विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं के बदौलत संसद में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलता रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि आगे भी मिलता रहेगा।

इस अवसर पर सांसद मीडिया प्रभारी शान कश्यप पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह, नगर पंचायत बेलसर प्रतिनिधि गोलू सिंह, मोनू सिंह, सूरज सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, संतोष सिंह, विनय सिंह, मनीष सिंह लिटिल, राघव राम तिवारी, पप्पू सिंह सिधौटी, शैलेंद्र सिंह, रविंद्र पांडेय जिला पंचायत सदस्य, संतोष दुबे, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद सलीम, यशवंत सिंह, अतुल सिंह विक्की, संतोष मिश्रा, पिंटू सिंह, सौरभ सिंह, अनिल चौरसिया, अशोक कुमार, पवन कौशल, विजय बहादुर तिवारी आदि उपस्थित रहे।

अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार

नवाबगंज (गोण्डा)। स्थानीय पुलिस ने अवैध तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना क्षेत्र के सेमरा शेख पुर गांव स्थित पुल के पास से अभियुक्त जोगिंदर चौहान उर्फ जितेंद्र उर्फ चौकी पुत्र ठाकुर प्रसाद चौहान निवासी शीतल पांडे पुरवा सेमरा शेख पुर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक 12 बोर का अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

अभियुक्त के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में कई अन्य आपराधिक मामले भी पहले से दर्ज हैं।

सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी पर हुई सख्त कार्रवाई , आचार संहिता का उल्लंघन करने पर हुई कार्यवाही

गोण्डा । एमसीएमसी समिति के द्वारा फेसबुक पर एक जाति विशेष को लेकर की गई टिप्पणी पर सख्त कार्यवाही की गयी है। जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर सोमवार को प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी के द्वारा नगर कोतवाली गोण्डा के प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेजकर ह्लमहेंद्र सिंह राणाह्व नाम के एक फेसबुक यूजर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने को गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श आचार संहिता का सोशल मीडिया व अन्य किसी भी स्तर पर उल्लंघन कतई नही करने दिया जायेगा। उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुये कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी। किसी को भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने नहीं दिया जायेगा।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा वालेंटियर्स सम्मेलन में कार्यकताओं में भरा जोश

गोण्डा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा 59- लोकसभा क्षेत्र गोंडा के सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन का आयोजन मनकापुर स्थित आरपी इंटर कॉलेज में किया गया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप सहित सांसद कीर्ति वर्धन सिंह राजा भैया, मनकापुर विधायक एवं पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री, विधायक गौरा प्रभात वर्मा,विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी मुन्ना भैया, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पांडे,गोंडा- बलरामपुर से एमएलसी अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह, सोशल मीडिया के जिला के संयोजक अविनाश जायसवाल, राकेश तिवारी, आशीष त्रिपाठी,दीपक अग्रवाल, अनुपम प्रकाश मिश्रा, राघवेंद्र ओझा पट्टू इत्यादि मौजूद रहे।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ,, मगर इंडि गठबंधन के नेता कहते हैं कि भ्रष्टाचारियों को बचाओ। इंडि गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री मोदी जी पर चाहे कितने भी हमले कर ले, प्रधानमंत्री मोदी रुकने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है और मोदी जी अपने परिवार को भ्रष्टाचारियों से बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। जिसने जिसने देश को लूटा है उसे अब लौटना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है।

इंडि गठबंधन घोटालेबाजों की बारात है।यहां सब देश को लूटना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उसके भ्रष्टाचार पर चर्चा ना हो।

उन्होंने कहा कि इस घमंडीया गठबंधन के काम क्या है, उनके काम है कि जितना हो सके लूटो। हर दिन एक नया झूठ बोलो।मोदी जी को गाली दो। देश को बदनाम करो। हिंदू धर्म को गाली दो। जमकर घोटाले करो। जांच एजेंसीया जब नोटिस दे तो इग्नोर करो। कार्रवाई हो तो कोर्ट पहुंचो।कोर्ट भी फटकार लगाई तो विक्टिम कार्ड खेलो। देश के लोकतंत्र पर खतरा बताओ। जनता को गुमराह करो। सारे चोर इकट्ठे हो जाओ जोर-जोर से बोलो छाती पीठ पीठ कर बोलो कि भ्रष्टाचार बचाओ।इनकी टोली को देखिएगा तो पता चलेगा कि जो भ्रष्टाचारी हैं, वो भ्रष्टाचार के मामले में या तो जेल में है या बेल पर हैं। वह भ्रष्टाचार बचाओ रैली निकाल रहे हैं।

यह लोग देश की शक्ति का अपमान करते हैं। शाहजहां शेख जैसे अपराधी पर चुप रहते हैं। उदय निधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर चुप रहते हैं। रामचरितमानस के अपमान पर चुप रहते हैं। हिंदू देवी देवताओं के अपमान पर चुप रहते हैं। केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी को आप सब जानते हैं कि इसने किस तरह के भ्रष्टाचार किया है, इस बात को सारा देश जानता है। उनके परिवार वाद से उत्तर प्रदेश की जनता पीड़ित रही है। सपा पार्टी कभी कांग्रेस को देश की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी कहा करती थी आज उन्हीं के साथ बनी हुई है।

सनातन धर्म और रामचरितमानस पर आपत्तिजनक बयान देने के बावजूद सपा अध्यक्ष ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर कोई कार्यवाही नहीं की।

अपने नाम में समाजवादी लेकर चलने वाले इस पार्टी के शीर्ष नेता को समाज और जनता की नहीं अभी तो सिर्फ अपने परिवार की चिंता है।

उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस बताएं की इनकम टैक्स में जो नोटिस दिया है वह सही है या गलत?।

आज के सम्मेलन में भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंकित सिंह , जिला सहसंयोजक आशीष सिंह, सत्येंद्र श्रीवास्तव, रतनदेव तिवारी, पिंकू शुक्ला, गिरजाशंकर पांडेय, आनंद दुबे, कल्पनाथ कुरील, निखिल, गौरा विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक रामराज शर्मा, मेहनौन विधानसभा सोशल मीडिया संयोजक शिवानंद पांडे, मनकापुर संजय यादव, दुर्गेश अवस्थी, प्रदेश से निखिल सिंन्हा अवध क्षेत्र सोशल मीडिया सहसंयोजक मनोज त्रिवेदी सहित हजारों की संख्या में सोशल मीडिया के वालंटियर उपस्थित रहे।

आरएसएस के वार्षिक पथ संचलन में हजारों स्वयं सेवकों ने मिलाई कदमताल, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

नवाबगंज (गोण्डा)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वार्षिक पथ संचलन कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूर्ण अनुशासन के साथ रविवार को सम्पन्न हुआ। स्वयंसेवकों ने पथ संचलन निकाल कर हिंदू समाज को जागृत एवं संगठित करने का आहवान किया।

रविवार की शाम करीब 04 बजे कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में हजारों की संख्या में सभी स्वयंसेवक एकत्रित हुए जहां पर ध्वजारोहण गीत के बाद संघ के उद्देश्यों के बारे में बताया गया।इस मौके प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने कहा कि आरएसएस की स्थापना हिंदू समाज को संगठित कर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए की गई है।हम सभी को आरएसएस के इस लक्ष्य को साधने में भागीदार बनना ही होगा। गांधी विद्यालय के खेल मैदान से शुरू होकर पथ संचलन कस्बे के कटी तिराहा, तिकोना पार्क, गांधी चौक,जवाहर चौक से होते हुए श्री गांधी विद्यालय के मैदान पर समाप्त हुआ ।

बैंड बाजों की धुन पर लाठी लेकर पूर्ण गणवेश में एक लय में कदम ताल कर रहे 18 वाहिनी स्वयं सेवकों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।पथ संचलन के दौरान कस्बे में जगह-जगह महिलाओं पुरूषों ने पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया।पथ संचलन में प्रमुख रूप से तरबगंज विधायक प्रेम नरायन पांडेय,सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह,गौरा विधायक प्रभात वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, भाजपा नेता जनार्दन तिवारी, सूर्य लाल दूबे,वेदप्रकाश दूबे सहित भारी संख्या में लोग शामिल रहे।

इस कार्यक्रम में प्रांत सम्पर्क प्रमुख गंगा सिंह, विभाग प्रचारक दीपेश, जिला संचालक राम सुंदर, सह संघ चालक भानू, जिला कार्यवाह रवीन्द्र, सह कार्यवाह विपिन, जिला प्रचारक कोमल, नगर प्रचारक विकल्प, खंड प्रचारक प्रियांशु, सह प्रचारक योगेन्द्र, नगर कार्यवाह रितिक, सह कार्यवाह मधुसूदन, गिरिजेश त्रिपाठी, परविंद वर्मा शोभाराम राजभर अनिल सिंह, संदीप तिवारी, इंद्र भूषण तिवारी, कलेबाज सिंह, अभिषेक पांडे सहित हजारों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

:- कस्बे के दूधनाथ मंदिर पर पंहुचने पर ब्रम्ह कुमारी बहनो ने हाथों में तिरंगा लेकिन पुष्प वर्षा करते हुए स्वयंसेवकों का स्वागत किया वहीं घंटाघर पर स्थित गुरुद्वारा समिति के द्वारा भी स्वयं सेवकों का भव्य स्वागत किया गया।

सी विजिल ऐप से करें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

गोण्डा । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता और निर्वाचन व्यय सम्बन्धी उपबन्धों के उल्लंघनों की शिकायत दर्ज करने के लिए सी विजिल एप विकसित किया गया है। सी विजिल ऐप का अर्थ है जागरूक नागरिक और यह स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के संचालन में नागरिकों की सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देता है। सी विजिल ऐप एक उपभोक्ता अनुकूल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे संचालित करना आसान है, जिसका उपयोग वर्तमान संसदीय निर्वाचन की घोषणा की तारीख से उल्लंघनों की रिपोर्टिंग के लिए किया जा सकता है।

इस ऐप की विशेषता यह है कि यह केवल लाइव फोटो/वीडियों और आॅटो लोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि निगरानी टीम को समयबद्ध तरीके

से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। इस ऐप को ऐसे किसी भी स्मार्ट फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है जिसमें कैमरा, इण्टरनेट कनेक्शन और जीपीएस एक्सेस हो। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं को देखते ही तत्काल इसकी रिपोर्ट कर सकते है, और इसके लिए उन्हे रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में भी नहीं जाना पड़ेगा। यह ऐप निगरानी दलों के साथ जुड़ा है जिससे एक तीव्र और सटीक रिपोर्टिंग, कार्यवाही और निगरानी प्रणाली का निर्माण होता है।

शिकायत दर्ज करने से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की केवल एक तस्वीर या दो मिनट का वीडियों और संक्षिप्त में इसका वर्णन कर दें। शिकायत के साथ कैप्चर की गयी जानकारी स्वत: ही जिला नियंत्रण कक्ष में चली जाती है जिससे निगरानी दल को कुछ ही मिनटों में घटना स्थल पर भेज दिया जाता है। सी विजिल ऐप के माध्यम से दर्ज की गयी शिकायतों का निस्तारण 100 मिनट में किया जाता है। यह ऐप वेबसाइट ँ३३स्र२://ू५्रॅ्रह्ण.ीू्र.ॅङ्म५.्रल्ल/३ँीेी/४२ी१-ेंल्ल४ंह्ण.ँ३ेह्ण से तथा गूगल प्ले स्टोर एवं ऐप्पल स्टोर से भी नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।