गाजे बाजे के साथ निकाली गयी जल कलश शोभा यात्रा
शिवकुमार जायसवाल,सकरन (सीतापुर) श्री शतचंडी महायज्ञ की शोभा यात्रा मंगलवार को गाजे बाजे के साथ निकाली गयी |कस्बा सकरन के ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवशीय श्री शतचंडी महायज्ञ की जल कलश मंगल शोभा यात्रा मंगलवार को मंदिर परिसर से सुबह दस बजे गाजे बाजे के साथ निकाली गयी यह शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए।
प्यारापुर,लालूपुरवा गांव होते हुये त्यागी जी महाराज की कुटी पर स्थित किवानी नदी पहुंची जहां से भक्तजनों ने कलशों में जल भरकर भरकर यज्ञ मंडप में प्रवेश किया जहां पूजा अर्चना कर कलशों को यज्ञ मंडप में रखा गया इस मौके यज्ञाध्यक्ष आचार्य अम्बरीष शुक्ल,सतेन्द्र सिंह चौहान,अवधेश मिश्र,गौरव गुप्ता,उदयराज वर्मा,के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे |
चित्र परिचय
कलश यात्रा में मौजूद श्रद्धालु
Apr 10 2024, 14:53