शैलपुत्री का पूजन कर शुरू हुआ हिंदू नववर्ष
विवेक शास्त्री,नैमिषारण्य ।पौराणिक तीर्थ नैमिषारण्य धाम मंगलवार को प्रथम वासंतिक नवरात्र के अवसर पर मां ललिता देवी का भव्य श्रृंगार एवं पूजन किया गया । प्रथम दिवस के उपलक्ष्य पर माँ ललिता देवी के पावन दरबार में माता शैल पुत्री के रूप में माँ ललिता का ध्यान करके बड़ी संख्या में भक्तो ने बड़े ही भक्तिभाव से वैदिक रिवाजों माँ के श्री चरणों में पूजन अर्चन करके शीश नवाया ।
नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही माँ ललिता देवी मन्दिर प्रांगण बड़ी संख्या में आचार्यो ने दुर्गा सप्तशती, ललिता सहस्त्रनाम सहित विभिन्न स्तुतियों से देवी की आराधना की गई । माता के दर्शन के लिए सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहा वहीं बड़ी संख्या में मन्दिर प्रांगण में भक्तो और आचार्यों ने मन्दिर प्रांगण में पाठ का क्रम जारी रखा । पुजारी अटल बिहारी शास्त्री द्वारा आरती उतारी गई ।
मंदिर प्रबंधक बम शंकर दीक्षित द्वारा मंदिर को फूलों और रंगीन लाइटो से भव्य सजाया गया और श्रद्धालुओं को पंचामृत और फ़लाहर प्रसाद वितरण किया गया । नवरात्र के पर्व पर तीर्थ स्थित ललिता आश्रम के संचालक पुजारी लाल बिहारी शास्त्री के सानिध्य में कन्यायों को भोजन कराया और दक्षिणा प्रदान की इससे पूर्व कन्याओ पैर धोकर पूजन किया गया । कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं ने किया दर्शन नवरात्र के पहले दिन बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा थाना प्रभारी पंकज तिवारी स्वयं मन्दिर द्वार पर तैनात रहे पुलिस के माध्यम से बनाई गई बैरिकेटिंग से होकर श्रद्धालुओं ने दर्शन किया ।
नवरात्र के पर्व पर तीर्थ स्थित ललिता आश्रम के संचालक पुजारी लाल बिहारी शास्त्री के सानिध्य में कन्यायों को भोजन कराया और दक्षिणा प्रदान की इससे पूर्व कन्याओ पैर धोकर पूजन किया गया ।
Apr 09 2024, 23:22