"एक भी बच्चा छूटा ,संकल्प हमारा टूटा ,"स्कूल चलो अभियान रैली" का हुआ शुभारंभ
संजीव सिंह बलिया ।नगरा आओ ज्ञान का दीपक जलाये,
सब बच्चो को शिक्षित बनाये।आओ हम सब मिलकर बच्चो को पढ़ाये बच्चो को स्कूल भेजकर शिक्षा अभियान को सफल बनाये।हां ।
मंगलवार को ग्राम पंचायत खैरानिस्फी परिक्षेत्र में इन्हीं नारों के साथ प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरानिस्फी के प्रांगण से
न्याय पंचायत सुल्तानपुर के समस्त विद्यालयों-प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय उरैनी, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गोठवां प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर कम्पोजिट विद्यालय खनवर प्राथमिक विद्यालय सोनाड़ी प्राथमिक विद्यालय मुसहरबस्ती उरैनी प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर खारी एवं प्राथमिक विद्यालय सेमरी के समस्त अध्यापक-गण एवं बच्चों द्वारा विद्यालय में नवीन नामांकन हेतु एवं इन विद्यालयों में योग्य एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा दी जा रही बेहतर शिक्षा एवं सरकार द्वारा बच्चों को दी जाने वाली तमाम नि:शुल्क सुविधाओं हेतु अलख जगाया गया।
ताकि आप समस्त अभिभावक अपने-अपने बच्चों का अपने निकटतम किसी भी सरकारी विद्यालयों में दाखिला करा कर जल्द से जल्द इन सभी सुविधाओं का लाभ ले
अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाए तथा उनके आने वाली पीढ़ी को भी
"शिक्षा ऐसी सीढ़ी है,
जिससे चलती पीढ़ी है। कुछ इसी तरह का संकल्प लिए आज दिनांक 09/04/2024 को न्याय पंचायत सुल्तानपुर के "स्कूल चलो अभियान रैली" को विकासखंड नगरा के लोकप्रिय खंड शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्राथमिक विद्यालय खैरानिस्फी से रवाना किया। रैली स्कूल चलो अभियान के नारे से गूंजती हुई ग्राम सभा खैरानिस्फी व आसपास के गांवों से गुजरती हुई पुन: प्राथमिक विद्यालय खैरानिस्फी पर एक सभा के रूप में परिणत हुई।
सभा को वरिष्ठ संकुल अशोक कुमार शर्मा राम प्रवेश वर्मा विनोद भारती पुष्पेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में स्कूल चलो अभियान के महत्व, नामांकन बढ़ाने के उपाय शिक्षक अभिभावक संबंध विद्यालय व समुदाय के कर्तव्य संचारी रोग दस्तक अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान आदि विषयों पर चर्चा किया। इस अवसर पर न्याय पंचायत सुल्तानपुर के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए शिक्षकगण व बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली के आयोजक के रूप में प्रा०वि० खैरानिस्फी के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक अशोक कुमार वर्मा ने किया।
Apr 09 2024, 22:53