नवादा :- जिला वाहन प्रबंधन कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मी को कार्य में लापरवाही बरतने पर किया गया निलंबित।
श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा के द्वारा आज दिनांक 09.04.2024 को जिला वाहन प्रबंधन कोषांग का औचक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन कार्य हेतु वाहनों की उपलब्धता, ईंधन आपूर्ति की व्यवस्था, अधिग्रहित वाहनों की वीएमएस पोर्टल पर की प्रविष्टि तथा लॉग बुक का संधारण इत्यादि के बारे में विस्तृत समीक्षा की गई।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि श्री कर्मवीर राज, योजना सहायक, जिला योजना कार्यालय, नवादा (प्रतिनियुक्त जिला वाहन प्रबंधन कोषांग, नवादा) द्वारा अपने सामने रखे टेबल पर पैर रखकर मोबाईल से पॉलिटिकल विडियो देखा जा रहा था तथा उनके सामने कम्प्यूटर के स्क्रीन पर सिर्फ ब्लैंक वर्ड डॉकूमेंट खूला है। इस संबंध में निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा से पृच्छा किये जाने पर बताया गया कि श्री राज को उनके द्वारा लोकसभा निर्वाचन कार्य से संबंधित रूट चार्ट के अनुसार ईंधन आपूर्ति के संदर्भ में विस्तृत गणना का कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया था। श्री राज के विरूद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा द्वारा निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के संबंध मंे प्रतिवेदन समर्पित किया गया है।
अतएव श्री कर्मवीर राज, योजना सहायक, जिला योजना कार्यालय, नवादा (प्रतिनियुक्त जिला वाहन प्रबंधन कोषांग, नवादा) द्वारा किये गये उपरोक्त कृत्य के कारण निलंबित किया गया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Apr 09 2024, 21:39